Lifestyle

200 बीमारियों का रामबाण इलाज: जानें सही एक्सरसाइज शेड्यूल

Image credits: Getty

रोजाना एक्सरसाइज सेहत के लिए क्यों जरूरी है?

रोज एक्सरसाइज करने से आप 200 से ज्यादा बीमारियों से बच सकते हैं!
 

Image credits: Getty

वीकेंड में एक्सरसाइज करें और रहें फिट

अगर आप हफ्ते के अंत में एक्सरसाइज करते हैं, तो भी 264 बीमारियों से खुद को बचा सकते हैं।

 

Image credits: Getty

डायबिटीज और बीपी के खतरे को कम करें

शोध के मुताबिक, वीकेंड में व्यायाम करने से डायबिटीज का खतरा 43% और हाई ब्लड प्रेशर का 23% तक कम हो सकता है।

Image credits: freepik

स्ट्रोक और हार्ट अटैक से बचने का तरीका

वीकेंड वॉरियर्स स्ट्रोक के खतरे को 21% और दिल के दौरे का खतरा 27% तक घटा सकते हैं।

Image credits: social media

ऐसे 35 फीसदी कम कर सकते हैं हार्ट अटैक का खतरा

रिसर्च में पता चला है कि जो लोग हफ्ते के बीच में रेगुलर एक्सरसाइज करते हैं, वे हार्ट अटैक के खतरे को 35% तक कम कर सकते हैं।

Image credits: social media

नियमित या वीकेंड, बस करें एक्सरसाइज

समय नहीं? कोई बात नहीं! सही शेड्यूल और वीकेंड में किया गया एक्सरसाइज भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है।

Image credits: Freepik

खाना खाने से 30 मिनट पहले करें ये काम, कंट्रोल में रहेगा शुगर 

झुर्रियों से लड़ते हैं ये फूड? एंटी-एजिंग का जादुई उपाय

नीम से पाएं स्लिम फिगर: जानिए कैसे?

धनतेरस पर सोने-चांदी खरीदने का असली मतलब क्या है?