Hindi

इस विदेशी कंपनी के फुडवियर हैं नीता अंबानी के पसंदीदा, कीमत सुनकर...

Hindi

हाई हील्स हैं नीता अंबानी की पसंदीदा

मशहूर बिजनैस मुकेश अंबानी की पत्नी नीता लग्जीरियस लाइफ जीती है। देश विदेश में अक्सर वो बड़े आयोजनों में हिस्सा लेती दिखती हैं। उन्हें परिधान के साथ ही हाई हील्स का भी शौक है। 

Image credits: social media
Hindi

करोड़ों का है फुटवियर कलेक्शन

नीता अंबानी को विदेशी ब्रांड के फुटवियर पहनना बहुत पसंद है। उनके फुटवियर कलेक्शन के साथ ही बैग्स कलेक्शन कॉस्ट करोड़ों में है। 
 

Image credits: social media
Hindi

फॉरेन कंपनी के सैंडल पहनती हैं नीता अंबानी

नीता अंबानी को फॉरेन कंपनी ट्रिब्यूट की सैंडल कैरी करना अच्छा लगता है। इस कंपनी की सैंडल की कीमत 45000 से शुरू होती है।

Image credits: social media
Hindi

फ्रांस की ये कंपनी है नीता की पसंदीदा

नीता अंबानी के पास एक नहीं बल्कि बहुत सी कंपनीज के सैंडल और फुटवियर का कलेक्शन है। उन्हें फ्रांस की कंपनी saint laurent के सैंडल भी पसंद है। ये कंपनी एक्सपेंसिव फुटवियर बनाती है। 

Image credits: social media
Hindi

नीता को सैंडल से है खास लगाव

नीता अंबानी के पास सैंडल्स का अच्छा खासा कलेक्शन है। नीता अंबानी के पास मैचिंग कलेक्शन अवेलेबल है। ट्रिब्यूट सिल्वर मैटेलिक सैंडल की कीमत 70,000 रुपये से अधिक है। 

Image credits: social media
Hindi

लग्जरी सैंडल्स में कमाल का लुक

लग्जरी सैंडल में Yves Saint Laurent कंपनी के सैंडल और स्टाइलिश फुटवियर नीता अंबानी को गॉर्जियल लुक देते हैं।

Image credits: social media

700 करोड़ का विला,18 करोड़ की घड़ी,इन चीजों के शौकीन हैं Anant Ambani

अनंत राधिका की प्री-वेडिंग में पहुंचे सितारे, अमेरिकन सिंगर भी आए नज़र

करोड़ों के हैंडबैग्स की शौकीन Radhika Merchant,सास को भी देती मात

क्यों होता है Leap Year? मोहब्बत से कनेक्शन,इज़हार न करने पर जुर्माना