Lifestyle
पिंक आई यानि कंजंक्टिवाइटिस की समस्या इन दिनों बहुत बढ़ रही है। ऑफिस, स्कूल, कॉलेज, मेट्रो हर जगह कोई ना कोई काला चश्मा लगाए इससे जूझता हुआ दिख जाता है।
आंखों में ड्रॉप्स किस तरह से डालने हैं। इसका ध्यान रखना बहुत जरूरी है जिससे इन्फेक्शन और ना बढ़े। आई ड्रॉप डालते समय बोतल की टिप को ना छुएं।
आई ड्रॉप की टिप हमेशा आंखों और हाथों की पहुंच से दूर होनी चाहिए। अगर टिप पर बैक्टीरिया लग जाता है, तो ड्रॉप खराब हो जाती है और इससे इन्फेक्शन और तेजी से फैलता है।
मेडिकेटेड आई ड्रॉप डालते समय कॉन्टेक्ट लैंस न पहनें। कॉन्टेक्ट लैंस लगाने से पहले बूंदों का उपयोग करने के बाद कम से कम 15 मिनट तक इंतजार करें।
आई ड्रॉप्स कभी ज्यादा मत डालें। अगर डॉक्टर की सलाह है दो ड्रॉप्स की तो उतनी ही मात्रा आंखों में डालें। ज्यादा आई ड्रॉप डालने से ज्यादा जल्दी आपका इन्फेक्शन ठीक नहीं होगा।
अब अपनी आंखों के आसपास से किसी भी तरल को पोंछने के लिए टिशू का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यदि आपको उसी आंख में दूसरी ड्रॉप भी डालनी है, तो पहली बूंद डालने के बाद कम से कम 5-10 मिनट का इंतजार करें।