Lifestyle

Eye Drop डालते वक्‍त लोग करते हैं ये गलती, जानें सही तरीका

Image credits: PTI

कंजंक्टिवाइटिस की समस्या

पिंक आई यानि कंजंक्टिवाइटिस की समस्या इन दिनों बहुत बढ़ रही है। ऑफिस, स्कूल, कॉलेज, मेट्रो हर जगह कोई ना कोई काला चश्मा लगाए इससे जूझता हुआ दिख जाता है।

Image credits: PTI

टिप को ना छुएं

आंखों में ड्रॉप्स किस तरह से डालने हैं। इसका ध्यान रखना बहुत जरूरी है जिससे इन्फेक्शन और ना बढ़े। आई ड्रॉप डालते समय बोतल की टिप को ना छुएं।

Image credits: PTI

इंफेक्शन फैलने से रोकें

आई ड्रॉप की टिप हमेशा आंखों और हाथों की पहुंच से दूर होनी चाहिए। अगर टिप पर बैक्टीरिया लग जाता है, तो ड्रॉप खराब हो जाती है और इससे इन्फेक्शन और तेजी से फैलता है। 

Image credits: PTI

कॉन्टेक्ट लैंस ना पहनें

मेडिकेटेड आई ड्रॉप डालते समय कॉन्टेक्ट लैंस न पहनें। कॉन्टेक्ट लैंस लगाने से पहले बूंदों का उपयोग करने के बाद कम से कम 15 मिनट तक इंतजार करें।

Image credits: PTI

आई ड्रॉप ज्यादा ना डालें

आई ड्रॉप्स कभी ज्यादा मत डालें। अगर डॉक्टर की सलाह है दो ड्रॉप्स की तो उतनी ही मात्रा आंखों में डालें। ज्यादा आई ड्रॉप डालने से ज्यादा जल्दी आपका इन्फेक्शन ठीक नहीं होगा। 

Image credits: PTI

हाथों से ना छुएं आंखें

अब अपनी आंखों के आसपास से किसी भी तरल को पोंछने के लिए टिशू का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: PTI

दूसरी ड्रॉप के लिए इंतजार

यदि आपको उसी आंख में दूसरी ड्रॉप भी डालनी है, तो पहली बूंद डालने के बाद कम से कम 5-10 मिनट का इंतजार करें।

Image credits: PTI

Micro Weddings क्या है? क्यों बढ़ रहा BF-GF में इसका ट्रेंड

बच्चे के गुस्से से हैं परेशान तो अपनाए ये असरदार टिप्स

हरियाणा के टॉप-10 टूरिस्ट प्लेस, क्या आपने देखा यहां का हिल स्टेशन?

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में झगड़ों से हैं परेशान, अपनाएं ये टिप्स