वोटिंग करने आए सेलेब्स में जाह्नवी कपूर का अनारकली सूट लूट लेगा दिल!
Image credits: virender
जाह्नवी कपूर का पिंक अनारकली सूट
लोकसभी चुनाव के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स ने आज वोटिंग की। एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के पिंकिश लुक ने लाइमलाइट चुरा ली। पिंक अनारकली सूट में नज़र जाह्नवी के ड्रॉप ईयररिंग्स खास थे।
Image credits: virender
अनारकली सूट का खास दुपट्टा
वोटिंग लुक में जाह्नवी की पिंक फुटवियर के साथ पिंक दुपट्टा भी खास था। दुपट्टे में मिस्टर एंड मिसेज माही फिल्म का गाना लिखा दिख रहा है। जाह्नवी का ये लुक अब वायरल हो रहा है।
Image credits: virender
खुशी कपूर के लुक ने भी जीता दिल
जहां बहन जाह्नवी ने वोटिंग के लिए सूट लुक चुना वहीं खुशी कपूर शर्ट लुक में वोट देने गई। खुशी कपूर के ब्लैक सनग्लासेज और टोट बैग में बेहद स्टाइलिश लग रही हैं।
Image credits: virender
एम्ब्रॉयडर्ड फ्लोरल प्रिंट सूट में ईशा देओल
ईशा देओल भी वोटिंग के दौरान बेहद खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट सूट में नज़र आईं। ईशा देओल का गर्मी में इतना फ्रेश लुक देख कोई भी दीवाना हो सकता है।
Image credits: virender
सिल्क सूट में ड्रीम गर्ल
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी सिल्क एम्ब्रॉयडर्ड सूट में वोटिंग करने पहुंची। सिल्क सूट में एम्ब्रॉयडर्ड थ्रेड बूटी वर्क खास है। हेमा के चेहरे पर वोटिंग की खुशूी साफ नज़र आ रही है।
Image credits: virender
Baby John लुक में वरुण धवन
अपनी नई फिल्म Baby John की टी-शर्ट पहने वरुण धवन भी वोटिंग करने हॉट एंड हैंडसम लुक पहुंचे।
Image credits: virender
आमिर खान के बच्चे पहुंचे वोटिंग करने
एक्टर आमिर खाने के बच्चे आइरा खान और जुनैद खान भी वोटिंग करने पहुंचे। जुनैद ने जहां शॉर्ट्स पहन काम चलाया वहीं आइरा लूज प्रिंटेड टी-शर्ट में नज़र आईं।