तोरई संग Katrina Kaif को पसंद हैं ये सब्जियां, आपको भी नहीं होगा यकीन
Hindi

तोरई संग Katrina Kaif को पसंद हैं ये सब्जियां, आपको भी नहीं होगा यकीन

कटरीना कैफ हैं फूडी
Hindi

कटरीना कैफ हैं फूडी

कटरीना कैफ खुद को फूडी मानती हैं और तरह-तरह के फूड ट्राई करने से पीछे नहीं हटती हैं। फैंस को लगता है कि कटरीना की पसंद इंडियंस फूड से हटकर होगी लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।
 

Image credits: instagram
तोरई, फूल गोभी है पसंदीदा
Hindi

तोरई, फूल गोभी है पसंदीदा

कटरीना कैफ ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें तोरई फूल गोभी की सब्जी और ब्रोकली का सूप बहुत पसंद है। साथ ही कटरीना सी फूड्स भी खाना पसंद करती हैं।
 

Image credits: instagram
नारियल करी से है खास लगाव
Hindi

नारियल करी से है खास लगाव

कटरीना को गोवा की करी से खास लगाव है। वो बता चुकी हैं कि उन्हें नारियल की करी वाली डिश बेहद पसंद हैं। गोवा में नारियल दूध संग कई ग्रेवी तैयार की जाती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पाव और चाट की हैं दीवाना कटरीना

कटरीना कैफ को चाट के साथ ही पाव और चटपटी भाजी खूब पसंद आती है। दिल्ली में कटरीना जब होती हैं तो चाट का मज़ा जरूर लेती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पनीर डिश खाती हैं चाव से

अब तो आपको पता ही चल गया होगा कि कटरीना पूरी तरह से भारतीय रंग में रंग चुकी हैं। कटरीना को पनीर डिश के साथ ही पंजाबी फूड खाने का भी शौक है। 

Image credits: instagram
Hindi

जपानीज डिश भी है पसंद

इंडियंस के बीच कुछ ही समय में Sushi बहुत फेमस हो गया है। कटरीना कैफ को भी जपानीज डिश सुशी खाना बेहद पसंद है। सूशी चावल से बनी एक खास डिश होती है।

Image credits: instagram

मॉडर्न- संस्कारी बहू का मिलेगा तमगा , चुनें श्र्लोका मेहता से Outfit

विष्णू को प्रिय है पीला रंग, एकादशी में चुनें 8 Latest Yellow Saree

पति विकी कौशल से 6 गुना ज्यादा कमाती हैं Katrina Kaif,3 घरों की मालकिन

भाई की शादी में दिखना अलग ,कॉपी करें Katrina Kaif सी 10 साड़ी डिजाइन