विष्णू को प्रिय है पीला रंग, एकादशी में चुनें 8 Latest Yellow Saree
Image credits: instagram
लहरिया येलो साड़ी
लहरिया साड़ियां सावन में खूब पसंद की जाती हैं। अगर वार्डरोब में ऐसी साड़ी हैं तो एकादशी के दिन लाइट मेकअप और हल्की ज्वेलरी पहन तैयार हो जाएं। आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी।
Image credits: instagram
मिरर वर्क साड़ी
मिरर वर्क का इन दिनों खूब चलन है। आप बॉर्डर में मिरर वर्क वाली प्लेन साड़ियां भी पूजा के दौरान चुन सकती हैं। साथ में हैवी मिरर वर्क ब्लाउज पेयर करें।
Image credits: instagram
साटन पीली साड़ी
प्लेन या हल्के बॉर्डर वाली साटन साड़ियां पूजा के दौरान पहन सकती हैं। ऐसी साड़ियों में प्लेन से लगाकर एम्ब्रायडरी ब्लाउज बहुत प्यारे लगेंगे।
Image credits: instagram
सिल्क गोल्डन जरी साड़ी
किसी खास फंक्शन से लेकर पूजा पाठ तक सिल्क साड़ियां हमेशा पहले नंबर पर होती हैं। इस बार एकादशी में आप भी सिल्क साड़ी पहन भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करें।
Image credits: instagram
ऑर्गेंजा येलो साड़ी
जरूरी नहीं है की पूजा के दौरान आप हैवी साड़ी ही चुनें। हल्के फैब्रिक की ऑर्गेंजा साड़ी भी चुन सकते हैं। आजकल ऑर्गेंजा साड़ी में भी डिफरेंट टाइप के एम्ब्रॉयडरी वर्क मिल रहे हैं।
Image credits: instagram
स्लीवलेस ब्लाउज संग एम्ब्रॉयडरी साड़ी
बारिश के मौसम में आप लाइट फैब्रिक में हैवी या लाइट एंब्रॉयडरी वर्क साड़ी चुन सकती हैं। आपको थ्रेड, जरी और सितारा वर्क एम्ब्रॉयडरी साड़ी भी पसंद कर सकती हैं।
Image credits: instagram
कटआउट बॉर्डर साड़ी
फ्लोरल प्रिंट टिशु सिल्क साड़ियां लाइट फैब्रिक की होती हैं। ऐसी साड़ियों में आपको हैवी वर्क वाले कट आउट बॉर्डर भी मिल जाएंगे। लाइट ज्वेलरी के साथ पूजा में ऐसी साड़ी पहनें।