Lifestyle
लहरिया साड़ियां सावन में खूब पसंद की जाती हैं। अगर वार्डरोब में ऐसी साड़ी हैं तो एकादशी के दिन लाइट मेकअप और हल्की ज्वेलरी पहन तैयार हो जाएं। आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी।
मिरर वर्क का इन दिनों खूब चलन है। आप बॉर्डर में मिरर वर्क वाली प्लेन साड़ियां भी पूजा के दौरान चुन सकती हैं। साथ में हैवी मिरर वर्क ब्लाउज पेयर करें।
प्लेन या हल्के बॉर्डर वाली साटन साड़ियां पूजा के दौरान पहन सकती हैं। ऐसी साड़ियों में प्लेन से लगाकर एम्ब्रायडरी ब्लाउज बहुत प्यारे लगेंगे।
किसी खास फंक्शन से लेकर पूजा पाठ तक सिल्क साड़ियां हमेशा पहले नंबर पर होती हैं। इस बार एकादशी में आप भी सिल्क साड़ी पहन भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करें।
जरूरी नहीं है की पूजा के दौरान आप हैवी साड़ी ही चुनें। हल्के फैब्रिक की ऑर्गेंजा साड़ी भी चुन सकते हैं। आजकल ऑर्गेंजा साड़ी में भी डिफरेंट टाइप के एम्ब्रॉयडरी वर्क मिल रहे हैं।
बारिश के मौसम में आप लाइट फैब्रिक में हैवी या लाइट एंब्रॉयडरी वर्क साड़ी चुन सकती हैं। आपको थ्रेड, जरी और सितारा वर्क एम्ब्रॉयडरी साड़ी भी पसंद कर सकती हैं।
फ्लोरल प्रिंट टिशु सिल्क साड़ियां लाइट फैब्रिक की होती हैं। ऐसी साड़ियों में आपको हैवी वर्क वाले कट आउट बॉर्डर भी मिल जाएंगे। लाइट ज्वेलरी के साथ पूजा में ऐसी साड़ी पहनें।