नवरात्रि पर करते हैं प्याज को मिस, तो ट्राय करें ये सब्जियां
Hindi

नवरात्रि पर करते हैं प्याज को मिस, तो ट्राय करें ये सब्जियां

Hindi

सफेद प्याजा

सफेद प्याजा स्वाद में बिल्कुल प्याज जैसा होता है। नवरात्रि पर आप प्याज से परहेज करते हैं तो सफेद प्याजा की सब्जी आप खा सकते हैं। ये सलाद और टॉपिंग के लिए यूज होता है।

Image credits: Getty
Hindi

शैलट्स

शैलट्स प्याज की तरह होते हैं अगर अचानक घर में प्याज खत्म हो गया है तो आप शैलट्स का यूज कर सकती हैं। ये खाने में मीठे होते हैं।  

Image credits: Getty
Hindi

लीक

लीक खाने में बेहद स्वादिष्ट होती है। आप प्याज की जगह लीक भी यूज कर सकते हैं। ये में बिल्कुल प्याज जैसा स्वाद देती है। 

Image credits: Getty
Hindi

चाइव्स

चाइव्स का यूज सूप, गार्नशिंग और उबले हुए आलूओं के साथ किया जाता है। आप नवरात्रि पर प्याज नहीं खाते तो इसे सब्जी पर ट्राय कर सकते हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

ओनियन पाउडर

सूखे प्याजों को पीसकर तैयार किया ओनियन पाउडर आपके किचन में जरुर होना चाहिए। ्अगर प्याज खत्म हो गया है। तो इसका इस्तेमाल कर आप प्याज का स्वाद पा सकते हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

अजमोदा

अजमोदा अपने अलग फ्लेवर के लिए सूप बनाने में यूज की जाती है। इसमें प्याज का भी टेक्चर होता है। आप नवरात्रि पर अजमोदा की सब्जी बना सकते हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

सौंफ

सौंफ तो हर घर के किचन में मौजूद होती है लेकिन क्या आप जानते हैं ये सौंफ की पत्तियां प्याज की तरह टेस्ट देती हैंं। अगर आपके प्याज नहीं है तो इसका यूज कर सकती हैं। 

Image credits: Getty

गणेश चतुर्थी पर पहनें Anupama Parameswaran के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

सिंपल सूट में लगेंगी स्टनिंग, पहनें Shehnaaz Gill के लेटेस्ट डिजाइन

किंग खान के कार कलेक्शन और उनकी नेटवर्थ

लगना है सेसी,ट्राय करें Nikki Tamboli के डीप नेक ब्लाउज डिजाइन