Hindi

सिंपल सूट में लगेंगी स्टनिंग, पहनें Shehnaaz Gill के लेटेस्ट डिजाइन

Hindi

पिंक शरारा सूट

पिंक शरारा सूट में शहनाज गिल बिजलियां गिरा रही हैं। वेडिंग फंक्शन में आप इसे ट्राय कर सकती हैं। सूट में गोल्डन एंब्रॉयडरी का वर्क है। मार्केट में ऐसा सूट 1000-1500 में मिल जाएगा।

Image credits: insta
Hindi

पटियाला सूट

एक्ट्रेस हैवी एंब्रॉयडरी के पीच सूट में सुंदर लग रही हैं। एक्ट्रेस ने झुमकों के साथ लुक कंप्लीट किया। मार्केट से 3000-3500 में ये सूट आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: insta
Hindi

जरदोजी सरारा सूट

जरदोजी सरारा सूट काफी ट्रेंड में है। आप वेडिंग फंक्शन के लिए इसे चुन सकती हैं। ड्रेस को प्लीजिंग नेक लाइन और जरीदार फुल स्लीव्स स्टनिंग लुक दे रही है। आप इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

कन्ट्रास्ट कलर सूट

कन्ट्रास्ट सूट एलिगेंट लुक देते हैं। आप शहनाज का पिंक सूट और ऑऱेंज दुपट्टा सेट ट्राय कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने मिनिमल ज्वेलरी पहनी है। मार्केट में ये सूट 1000-1500 में मिल जाएगा।

Image credits: insta
Hindi

ब्लैक सूट

वेडिंग में लाइमलाइट लूटने के लिए एक्ट्रेस का ब्लैक सूट परफेक्ट है। आप इस सूट को मार्कट से 1000-1200 में आराम से खरीद सकती हैं। सूट के साथ गोल्डन इयररिंग्स काफी सुंदर लगेंगे। 

Image credits: insta
Hindi

सिंपल सूट

सिंपल पीच कलर के सूट को एक्ट्रेस ने व्हाइट डिजाइन दुपट्टे और हैवी इयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया है। आप भी वेडिंग फंक्शन्स में इसे ट्राय करती है। 1000 के अंदर ये सूट आपको मिल जाएगा।

Image credits: insta
Hindi

ब्लू सूट विद जैकेट

फुल लेंथ ब्लू सूट में एक्ट्रेस कहर ढा रही हैं। उन्होंने लुक को मेचिंग श्रग-मांग टीके के साथ स्टाइल किया है। आप भी फंक्शन में इसे ट्राय कर सकती हैं। ये 1500-2000 में मिल जाएगा।

Image credits: insta

किंग खान के कार कलेक्शन और उनकी नेटवर्थ

लगना है सेसी,ट्राय करें Nikki Tamboli के डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

नवरात्रि पर कॉपी करें Tina Datta के 10 लुक, लगेंगी खूबसूरत

ऑफिस के लिए परफेक्ट है Parineeti Chopra की 10 साड़ियां