गणेश चतुर्थी पर पहनें Anupama Parameswaran के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन
Hindi

गणेश चतुर्थी पर पहनें Anupama Parameswaran के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज

स्लीवलेस ब्जाउज ट्रेंड में हैं। सिंपल साड़ी साड़ी या फिर हैवी दोनों के साथ ये परफेक्ट बैठते हैं। आप भी अनुपमा परमेश्वरन की तरह स्लीवलेस ब्लाउज को साड़ी संग पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

फ्लोरल ब्लाउज

फ्लोरल ब्लाउज साड़ी के साथ जंचते हैं। एक्ट्रेस ने सिंपल यलो साड़ी के साथ गोल्डन डिजाइन वाला फ्लोरल ब्लाउज कैरी किया है। हैवी नेक पीस-इयररिंग्स उन्हें अलग लुक दे रहे हैं। 

Image credits: insta
Hindi

स्वीटहार्ट नेक लाइन ब्लाउज

स्लीवलेस स्वीटहार्ट नेक लाइन ब्लाउज मॉर्डन और फ्यूजन लुक देते हैं। एक्ट्रेस प्रिंटेड साड़ी के साथ इसे स्टाइल किया है। आप भी इस ब्लाउज डिजाइन को साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

वी-नेकलाइन ब्लाउज

वी-नेकलाइन ब्लाउज सबसे सिपंल ब्लाउज होते हैं। इन्हें किसी भी साड़ी के साथ पेयर किया जा सकता है। आपके वॉर्डरोब में वी नेक ब्लाउज जरुर होना चाहिए। 

Image credits: insta
Hindi

रेड ब्लाउज

अनुपमा परमेश्वरन ने लहंगे के साथ रेड ने वी नेक ब्लाउज स्टाइल किया है। आप वी नेक ब्लाउज डिजाइन को साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

बैक लैस डोरी ब्लाउज

अगर आप साड़ी के साथ बोल्ड लुक चाहती हैं तो एक्ट्रेस के ब्लैक लेस डोरी ब्लाउज से इंसिप्रेशन लें। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज को बैकलेस डोरी के साथ पेयर किया है। 

Image credits: insta
Hindi

हाई नेक ब्लाउज

हाई नेक ब्लाउज साड़ी को मॉर्डन लुक देते हैं। आप भी एक्ट्रेस की तरह हाई नेक फुल स्लीव ब्लाउज को किसी भी साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

बनारसी ब्लाउज

अगर आप एथनिक लवर हैं तो बनारसी ब्लाउज ना भूलें। एक्ट्रेस ने बनारसी साड़ी के साथ प्योर ग्रीन ब्लाउज पेयर किया है। आप प्लेन साड़ी के ये ब्लाउज स्टाइल कर हैवी लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta

सिंपल सूट में लगेंगी स्टनिंग, पहनें Shehnaaz Gill के लेटेस्ट डिजाइन

किंग खान के कार कलेक्शन और उनकी नेटवर्थ

लगना है सेसी,ट्राय करें Nikki Tamboli के डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

नवरात्रि पर कॉपी करें Tina Datta के 10 लुक, लगेंगी खूबसूरत