लगना है सेसी,ट्राय करें Nikki Tamboli के डीप नेक ब्लाउज डिजाइन
Hindi

लगना है सेसी,ट्राय करें Nikki Tamboli के डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

पिंक ब्लाउज
Hindi

पिंक ब्लाउज

बिग बॉस फेम निक्की तंबोली वी-नेक पिंक स्ट्रेप ब्लाउज में कहर ढा रही हैं। आप फंक्शन में एक्ट्रेस के इस ब्लाउज को ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: insta-Nikki Tamboli
सिंगल स्ट्रेप ब्लाउज
Hindi

सिंगल स्ट्रेप ब्लाउज

निक्की ने डीप नेक सिंगल स्ट्रेप ब्लाउज को लहंगे के साथ पेयर किया है। आप इसे साड़ी के साथ भी पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: insta-Nikki Tamboli
स्वीटहार्ट ब्लाउज
Hindi

स्वीटहार्ट ब्लाउज

एक्ट्रेस का स्वीटहार्ट ब्लाउज डिजाइन वेडिंग फंक्शन के लिए बेस्ट है। आप इसे सिल्वर या रेड साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको ग्लैमरस लुक देने में कोई कमी नहीं छोड़ेगा। 

Image credits: insta-Nikki Tamboli
Hindi

स्कीवन ब्लाउज डिजाइन

निक्की का स्कीवन ब्लैक साड़ी संग डीप वी नेक स्कीवन ब्लाउज काफी फब रहा है। साड़ी को ड्रेप करने के लिए स्कीवन ब्लाउज बेस्ट है। आप इसे वेडिंग या कॉकटेल पार्टी में ट्राय कर सकती हैं। 

Image credits: insta-Nikki Tamboli
Hindi

बोट नेक ब्लू ब्लाउज

बोट नेक ब्लू ऑफ शोल्डर प्रिंटेड ब्लाउज को निक्की ने लहंगे के साथ पेयर किया है। आप इसे प्रिंटेड साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: insta-Nikki Tamboli
Hindi

स्ट्रेपलैस ब्लाउज

निक्की तंबोली ने पिकं प्रिंटेड लहंगे के साथ ब्रालेट ब्लाउज कैरी है। ब्लाउज में हैवी एब्रॉयडरी वर्क है। अगर आप ब्रायडमेट हैं तो ये ब्लाउज खूबसूरती में चार चांद लगाएगा। 

Image credits: insta-Nikki Tamboli
Hindi

लीफ शेप पिंक ब्लाउज

लीफ शेप पिंक ब्लाउज को निक्की ने साड़ी के साथ पहना है। वेडिंग के लिए ये ब्लाउज परफेक्ट है। ब्लाउज डिजाइन आपको हैवी लुक के साथ ग्लैमरस बनाएगी।

Image credits: insta-Nikki Tamboli
Hindi

वन स्ट्रेप ब्लाउज

निक्की ने शिमरी हाई स्लिट साड़ी को वन स्ट्रेप ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आप भी वेडिंग फंक्शन के लिए इस अटायर से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। 

Image credits: insta-Nikki Tamboli

नवरात्रि पर कॉपी करें Tina Datta के 10 लुक, लगेंगी खूबसूरत

ऑफिस के लिए परफेक्ट है Parineeti Chopra की 10 साड़ियां

कलीं से खिल उठेंगी आप, पहनें Gauahar Khan के 10 लेटेस्ट सूट

हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है Karishma Kapoor का सूट कलेक्शन