Lifestyle

पड़ोसन का होगा बुरा हाल, जब पहनेंगी Hina Khan के 10 ब्लाउज डिजाइन

Image credits: insta

कुर्ती कट ब्लाउज डिजाइन

इस बार नॉर्मेल ब्लाउज की जगह कुर्ती कट ब्लाउज स्टाइल करें। हिना ने लहंगे के साथ हैवी एंब्रॉयडरी वाला मरुन ब्लाउज पहना है। आप चोकर नेकपीस और न्यूड लिपस्टिक के सथ लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: insta

हॉल्टेर नेक बैकलेस ब्लाउज

एक्ट्रेस ने पिकॉक कलर की नेट साड़ी को डीप हॉल्टरनेक बैकलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है। वेडिंग फंक्शन के लिए ये परफेक्ट है। आप न्यूड मेअकप संग सेक्सी लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta

नेट ब्लाउज डिजाइन

हिना ब्लैक कलर के डीप नेक ब्लाउज में नजर आ रही हैं। ब्लाउज की स्लीव और बैक डिजाइन अटायर को स्टाइलिश लुक दे रही हैं। आप वेडिंग फंक्शन में इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta

लाइनिंग डिटेल ब्लाउज डिजाइन

आप हिना खान के ऑरेंज लहंगे के साथ गोल्डन सितारों वाले लाइनिंग डिटेल से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। ये दिखने में सिंपल हैं लेकिन आप हैवी ज्वेलरी पहनकर महफिल लूट सकती हैं। 

Image credits: insta

डीप नेक फुल स्लीव ब्लाउज

हिना खान प्योर चिकनकरी लहंगे में कहर ढा रही हैं। उन्होंने सेम कलर डीप नेक ब्लाउज कैरी किया है। आप गोल्डन साड़ी के साथ इसे पेयर करें। ये ब्लाउज डिजाइन आपको ग्लैमरस बनाएगा।

Image credits: insta

स्कविन रेड ब्लाउज

हीना खान का स्कविन रेड ब्लाउड काफी ट्रेंड में हैं। आप सिंपल लहंगे और साड़ी के साथ इसे कैरी कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने सिल्वर चोकर नेकपीस के साथ इसे कैरी किया है। 

Image credits: insta

ब्लू सिल्क ब्लाउज

एक्ट्रेस ब्लू सिल्क में कहर ढा रही ैं। आप ब्राइडमेड हैं तो ये लहंगा जरुर ट्राय करें। आप मेचिंग के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ इसे रिक्रिएट करें। 

Image credits: insta

स्कीवन कट डिजाइनर ब्लाउज

हिना खान मिरर वर्क डार्क पिंक लहंगे में कहर ढा रही हैं। उनकी खूबसूरती में स्कीवन कट डिजाइनर ब्लाउज चार चांद लगा रहा है। आप इस ब्लाउज डिजाइन को साड़ी और प्लाजों के साथ पेयर करें। 

Image credits: insta

हवा महल,नींव और सीढ़ी के बगैर कैसे खड़ी है 224 साल से इमारत

एंटीलिया पहुंचे बी-टाउन के लव बर्ड्स, सिड-कियारा ने लूटी महफिल

गणपति पर देसी रंग में रंगीं हसीनाएं, फ्लॉन्ट की पतली कमरिया

IIT से पढ़ाई-लाखों की जॉब फिर भी ये 5 लोग मोह माया छोड़ बन गए सन्यासी