हवा महल,नींव और सीढ़ी के बगैर कैसे खड़ी है 224 साल से इमारत
Hindi

हवा महल,नींव और सीढ़ी के बगैर कैसे खड़ी है 224 साल से इमारत

राजस्थान कई अजूबों का राज्य है और हवा महल उनमें से एक है
Hindi

राजस्थान कई अजूबों का राज्य है और हवा महल उनमें से एक है

1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने हवा महल निर्माण का करवाया था।

Image credits: our own
इस महल में कुल 953 खिड़कियां और झरोखे हैं
Hindi

इस महल में कुल 953 खिड़कियां और झरोखे हैं

हवा महल रानियों के लिए बनवाया गया था, झरोखे और खिड़कियों से रानियां शहर के नीचे हो  रहे इवेंट को देखती थी ।

Image credits: our own
हवा महल का नाम क्यों है हवा महल
Hindi

हवा महल का नाम क्यों है हवा महल

हवा महल का नाम यहां की 5 वीं मंजिल के नाम पर रखा गया है, क्योंकि 5 वीं मंजिल को हवा मंदिर के नाम से जाना जाता है।

Image credits: our own
Hindi

हवामहल बिना नींव का दुनिया मे सबसे बड़ा महल है

ठोस नींव की कमी के कारण यह घुमावदार और 87 डिग्री के कोण पर झुकी हुई है। 

Image credits: our own
Hindi

सख्त गर्मी में भी हवा महल रहता है ठंडा

गर्मियों में जयपुर का तापमान बहुत अधिक बढ़ जाता है लेकिन हवा महल की  953 छोटी खिड़कियों से आने वाली हवा इस महल को ठंडा रखती है। 

Image credits: our own
Hindi

पांच मंजिला पैलेस में नहीं हैं सीढ़ियां

 हवा महल में चढ़ने के लिए सीढ़ियां नहीं हैं,  रैंप के जरिए हर एक मंजिल तक पहुंच सकते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

बिना नींव की दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है हवा महल

हवा महल दुनिया के गगनचुंबी इमारतों की तुलना में उतना लंबा नहीं है, लेकिन इसे बिना किसी नींव के दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में से एक माना जाता है।

Image credits: our own
Hindi

रंग बिरंगे शीशे खूबसूरती में इज़ाफ़ा करते है

 

हवा महल में रंग-बिरंगे शीशे लगे हुए हैं जो कि रात को चांद की रोशनी में बहुत ही खूबसूरत नजर आते हैं।

Image credits: our own

एंटीलिया पहुंचे बी-टाउन के लव बर्ड्स, सिड-कियारा ने लूटी महफिल

गणपति पर देसी रंग में रंगीं हसीनाएं, फ्लॉन्ट की पतली कमरिया

पति हो जाएंगे फिदा, जब करवा चौथ पर पहनेंगी Alia Bhatt के बैकलेस ब्लाउज

IIT से पढ़ाई-लाखों की जॉब फिर भी ये 5 लोग मोह माया छोड़ बन गए सन्यासी