कलीं से खिल उठेंगी आप, पहनें Gauahar Khan के 10 लेटेस्ट सूट
Hindi

कलीं से खिल उठेंगी आप, पहनें Gauahar Khan के 10 लेटेस्ट सूट

बेज कलर हैवी सूट
Hindi

बेज कलर हैवी सूट

गौहर खान बेज कलर सूट में प्यारी लग रही हैं। बेज कलर ट्रेंड में है। एक्ट्रेस ने मेचिंग जूतियां पहनी हैं। लोकल मार्कट में इससे मिलता-जुलता सूट 1000-1200 में मिल जाएगा। 

Image credits: insta
ग्रीन कलर सूट
Hindi

ग्रीन कलर सूट

अगर आप हेवी सूट पहनना पसंद करती हैं तो गौहर खान के ग्रीन सूट से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। आपको लोकल मार्केट में ये सूट 2000-2500 में मिल जाएगा। 

Image credits: insta
प्लाजो सेट
Hindi

प्लाजो सेट

लेडीज में प्लाजो सेट पहनने का भी क्रेज है। गौहर की तरह डिजाइन प्लाजो सेट स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में ये 1200-1500 के अंदर मिल जाएगा। 

Image credits: insta
Hindi

ब्लैक सूट

फेस्टिव में हैवी वर्क सूट एलिगेंट देते हैं। आप गौहर के ब्लैक सूट को ट्राय कर सकती हैं। कुर्ती में हैवी एंब्रॉयडरी वर्क है। आपको 3000-4000 में ये सूट मिल जाएगा।

Image credits: insta
Hindi

पर्पल कलर हैवी सूट

पर्पल कलर फ्यूजन लुक देता है। एक्ट्रेस ने अनारकली सूट के ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी किया है। आपको मार्केट में इस तरह के सूट 1500-2000 के बीच आसानी से मिल जाएंगे। 

 

 

Image credits: insta
Hindi

पाकिस्तानी सूट

गौहर खान वेलवेट पाकिस्तानी सूट में कयामत लगी रही हैं। सूट में हल्की डिजाइन है। आप मार्केट में 2500-3000 से आराम से खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

प्रिंटेड सूट

प्रिंटेड सूट सदाबहार होते हैं। आपको मार्केट में एक से बढ़कर एक प्रिंटेड सूट मिल जाएंगे। फेस्टिवल पर आप मिनिमल मेकअप और ज्वेलरी कैरी सकती हैं। 

Image credits: insta

हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है Karishma Kapoor का सूट कलेक्शन

इंगेजमेंट में पहनें Urvashi Rautela के 10 स्टाइलिश गाउन, लगेंगी अप्सरा

देसी लुक पाना है तो पहनें चहल की वाइफ धनश्री जैसे 8 Cotton Suit

न्यूली मैरिड कॉपी करें 'पत्रलेखा' का मराठी लुक, लगेंगी हसीन