Hindi

देसी लुक के पहनें चहल की वाइफ धनश्री जैसे 8 Cotton Suit

Hindi

ब्लैक सूट

डांस के साथ धनश्री का फैंस सेंस भी गजब का है। आप फेस्टिव सीजन में धनश्री का ब्लैक सूट पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने शिमरी सूट कैरी किया है। जिसके साथ सिल्वर ज्वेलरी सुंदर लग रही है।

Image credits: insta
Hindi

यलो सूट

धनश्री का कॉटन यलो सूट फेस्टिव और कैजुअल तौर पर आप स्टाइल कर सकती हैं। धनश्री ने इसे लाइटवेट एयररिंग्स और ब्लू बैग के साथ पेयर किया है। 

Image credits: insta
Hindi

चिकनकरी कुर्ती

कैजुअल हो या फेस्टिवल चिकनकरी कुर्ती से बेहतर कुछ नहीं। धनश्री ने यलो कुर्ती के साथ व्हाइट प्लाजो पहना है। आप इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। मार्केट में आपको चिकनकरी कुर्ती मिल जाएगी।

Image credits: insta
Hindi

गला बंद सूट

गला बंद सूट डिजाइन देखने में काफी सुंदर लगते हैं और एलिगेंट लुक देते हैं। आप धनश्री के व्हाइट-गोल्डन सूट को ऑप्शन बना सकती हैं। धनश्री ने सूट के साथ बंधनी दुपट्टा कैरी किया है। 

Image credits: insta
Hindi

सिल्क सूट

फेस्टिवल में सिल्क सूट फबते हैं। अब धनश्री के ग्रीन सिल्क सूट को ऑप्शन बना सकती हैं। सूट में हैवी एंब्रॉयडरी और धागे की कढ़ाई है। आप इसे लोकल मार्केट से बाय कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ब्लैक सूट

ब्लैक कॉटन सूट में धनश्री काफी प्यारी लग रही हैं। कुर्ती में लाइट डिजाइन बनी हुई हैं। जो एलिगेंट लुक दे रही है। अगर आप कुछ सिंपल पहनना चाहती हैं तो इसे आप्शन बना सकती हैं 

Image credits: insta
Hindi

मरुन सूट

धनश्री का मरुन सूट काफी सुंदर है। उन्होंने सूट को प्रिंटेड दुपट्टा, ओपन हेयर और रेड लिप्सटिक के साथ वियर किया है। आप को वाइब्रेंट कलर पसंद है तो इस आउटफिट को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

व्हाइट सूट

धनश्री ने धागे की कढ़ाई वाला व्हाइट सूट के साथ पीच कलर का दुपट्टा स्टाइल किया है। लुक को बन और एयररिंग्स लुक को चार चांद लगा रहे हैं। आप इसे मार्केट से बाय कर सकती हैं। 

Image credits: insta

न्यूली मैरिड कॉपी करें 'पत्रलेखा' का मराठी लुक, लगेंगी हसीन

फेस्टिव सीजन में पहनें Shamita Shetty के ग्लैमरस आउटफिट्स

गणेश चतुर्थी पर पहनें जूही चावला के लेटेस्ट सूट ,ढाएंगी कहर

10 स्लाइड्स में देखिये कृष्ण जन्माष्टमी की शानदार तस्वीरें