इंगेजमेंट में पहनें Urvashi Rautela के 10 स्टाइलिश गाउन, लगेंगी अप्सरा

Lifestyle

इंगेजमेंट में पहनें Urvashi Rautela के 10 स्टाइलिश गाउन, लगेंगी अप्सरा

Image credits: insta
<p>सुपरमॉडल उर्वशी रौतेला फैशन क्वीन है। ब्लू शिमरी गाउन में वे सिजलिंग रही हैं। डार्क ब्लू कलर सेंटर ऑफ एट्रेक्शन है। आप इंगेजमेंट पर इसे पहन सकती हैं। </p>

ब्लू शिमरी गाउन

सुपरमॉडल उर्वशी रौतेला फैशन क्वीन है। ब्लू शिमरी गाउन में वे सिजलिंग रही हैं। डार्क ब्लू कलर सेंटर ऑफ एट्रेक्शन है। आप इंगेजमेंट पर इसे पहन सकती हैं। 

Image credits: insta
<p>रिंग सेरेमनी के लिए उर्वशी का बॉडीकॉन साइड कट पर्पल गाउन भी बेस्ट है। आप स्लीवलेस नहीं पहनना चाहती तो फुल स्लीव्स के साथ रिक्रिएट कर सकती हैं। </p>

साइड कट गाउन

रिंग सेरेमनी के लिए उर्वशी का बॉडीकॉन साइड कट पर्पल गाउन भी बेस्ट है। आप स्लीवलेस नहीं पहनना चाहती तो फुल स्लीव्स के साथ रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
<p>एक्ट्रेस का फर वाले डिजाइन गाउन में बार्बी लग रही हैं। इंगेजमेंट के लिए ये गाउन परफेक्ट रहेगा। व्हाइट और ग्रे कलर का गाउन काफी गॉर्जियस है। आप इसे इंगेजमेंट पर स्टाइल करें।</p>

डिजाइनर गाउन

एक्ट्रेस का फर वाले डिजाइन गाउन में बार्बी लग रही हैं। इंगेजमेंट के लिए ये गाउन परफेक्ट रहेगा। व्हाइट और ग्रे कलर का गाउन काफी गॉर्जियस है। आप इसे इंगेजमेंट पर स्टाइल करें।

Image credits: insta

शिमरी गाउन

शिमरी गाउन काफी ट्रेंड में है। आप उर्वशी के मेटल शिमरी गाउन से इंस्प्रिशेन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने फुल स्लीव बॉडीकॉन गाउन के साथ सिल्वर ज्वेलरी कैरी की है। 

Image credits: insta

ऑफ शोल्डर वी नेक गाउन

आप रिविलिंग गाउन पहनना चाहती हैं। तो उर्वशी का ऑफ शोल्डर वी नेक गाउन स्टाइल कर सकती हैं। स्लिवर गाउन में व्हाइट फर डिजाइन चार चांद लगा रही है। 

Image credits: insta

सिल्वर ट्रांसपेरेंट गाउन

 सिल्वर ट्रांसपेरेंट गाउन में उर्वशी काफी ग्लैमरस लग रही हैं। आफ स्लीवलेस गाउन पहनना चाहती हैं तो एक्ट्रेस के गाउन को रिक्रिएट कर सकती हैं। मिनिमल मेअकप आउटफिट को फ्लोजन लुक देगा।

Image credits: insta

डीप कट शिमर गाउन

सिल्वर डीप कट शिमर गाउन में उर्वशी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं। अटायर में सिल्वर फ्लावर और बैक में हैवी एंब्रॉयडरी का वर्क है। आप वन स्ट्रिप नहीं पहनना चाहती तो स्लीव्स लगा सकती हैं। 

Image credits: insta

पर्पल ऑफ शोल्डर गाउन

इंगेजमेंट के लिए पर्पल ऑफ शोल्डर गाउन को रिक्रिएट करें। गाउन में फिगर अच्छे से फ्लॉन्ट होगा। आप उर्वशी की तरह लाइट एयररिंग्स करें। वहीं ऑफ शोल्डर नहीं चाहती तो नेट लगवा सकती हैं। 

Image credits: insta

गोल्डन बेज स्कर्ट विद ब्लाउज

उर्वशी गोल्डन बेज स्कर्ट-डीप नेक ब्लाउज में अप्सरा लग रही हैं। फ्लिजिंग नेकलाइन एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा रही है। अगर आप गाउन नहीं पहनना चाहती तो ये ड्रेस कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta

देसी लुक पाना है तो पहनें चहल की वाइफ धनश्री जैसे 8 Cotton Suit

न्यूली मैरिड कॉपी करें 'पत्रलेखा' का मराठी लुक, लगेंगी हसीन

फेस्टिव सीजन में पहनें Shamita Shetty के ग्लैमरस आउटफिट्स

गणेश चतुर्थी पर पहनें जूही चावला के लेटेस्ट सूट ,ढाएंगी कहर