बीच पर लगेंगी सुपर हॉट, कॉपी करें रकुल प्रीत के बिकिनी लुक
lifestyle May 21 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
रेड बिकिनी विद श्रग
अगर आप बीच पर रेड कलर कैरी करना चाहती हैं तो रकुल की तरह रेड श्रग बिकिनी पहन सकती हैं। स्मार्टनेस क्रिएट करने के लिए गॉगल पहनना बिलकुल न भूलें।
Image credits: our own
Hindi
ग्रीन फ्लोरल बिकिनी
फ्लोरल प्रिंट की बिकिनी में आप तरो ताजा नजर आएंगी। रकुल की तरह बालों को बांधकर, कानों में बड़ी इयररिंग पहनें और बीच पर इंजॉय करें।
Image credits: our own
Hindi
वन पीस
रकुल ने कैजुअल वन पीस ड्रेस पहनी है जिसके साथ उन्होंने फूलों की माला और ब्लैक गॉगल कैरी किया है। इस लुक में भी आप बीच पर कूल नज़र आएंगी।
Image credits: our own
Hindi
यलो टॉप स्कर्ट
बीच पर आप रकुल की तरह फ्लोरल शॉर्ट स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। रकुल ने यहां एविएटर लगाया है जिसमें वो कूल लग रही है।
Image credits: our own
Hindi
येलो टू पीस
बीच होलीडे पर आप रकुल की तरह येलो टू पीस कैरी कर सकती हैं। बालों का जूड़ा और ब्लैक गॉगल से रकुल ने लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
Hindi
फ्लोरल वन पीस
अगर आप कंफर्टेबल रहना चाहती हैं तो रकुल की तरह फ्लोरल वन पीस गाउन कैरी कर सकती हैं। पैरों में फ्लिप फ्लॉप आंखों पर गॉगल और पोनीटेल के साथ रकुल स्मार्ट लग रही है।