बीच पर लगेंगी सुपर हॉट, कॉपी करें रकुल प्रीत के बिकिनी लुक
Hindi

बीच पर लगेंगी सुपर हॉट, कॉपी करें रकुल प्रीत के बिकिनी लुक

रेड बिकिनी विद श्रग
Hindi

रेड बिकिनी विद श्रग

अगर आप बीच पर रेड कलर कैरी करना चाहती हैं तो रकुल की तरह रेड श्रग बिकिनी पहन सकती हैं। स्मार्टनेस क्रिएट करने के लिए गॉगल पहनना बिलकुल न भूलें। 

Image credits: our own
ग्रीन फ्लोरल बिकिनी
Hindi

ग्रीन फ्लोरल बिकिनी

फ्लोरल प्रिंट की बिकिनी में आप तरो ताजा नजर आएंगी। रकुल की तरह बालों को बांधकर, कानों में बड़ी इयररिंग पहनें और बीच पर इंजॉय करें।

 

Image credits: our own
वन पीस
Hindi

वन पीस

रकुल ने  कैजुअल वन पीस ड्रेस पहनी है जिसके साथ उन्होंने फूलों की माला और ब्लैक गॉगल कैरी किया है। इस लुक में भी आप बीच पर कूल नज़र आएंगी।

 

Image credits: our own
Hindi

यलो टॉप स्कर्ट

बीच पर आप रकुल की तरह फ्लोरल शॉर्ट स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। रकुल ने  यहां एविएटर लगाया है जिसमें वो कूल लग रही है।

 

Image credits: our own
Hindi

येलो टू पीस

बीच होलीडे पर आप रकुल की तरह येलो टू पीस कैरी कर सकती हैं। बालों का जूड़ा और ब्लैक गॉगल से रकुल ने लुक कंप्लीट किया है।
 

Image credits: our own
Hindi

फ्लोरल वन पीस

अगर आप कंफर्टेबल रहना चाहती हैं तो रकुल की तरह फ्लोरल वन पीस गाउन कैरी कर सकती हैं। पैरों में फ्लिप फ्लॉप आंखों पर गॉगल और पोनीटेल के साथ रकुल स्मार्ट लग रही है।

Image credits: our own

विदेशी छोरे भी हार जाएंगे दिल, जब पहनेंगी प्रियंका चोपड़ा सी रेड ड्रेस

डिनर डेट पर लगाएं ग्लैमरस ड्रेस का तड़का,पहनें Niharika Nm से 7 Outfit

BF के दिल की बढ़ जाएगी धड़कन, जब पहली डेट पर पहनेंगी कटरीना सी 8 साड़ी

रवीना टंडन के वेस्टर्न आउटफिट में आंटी नहीं, लगेंगी बिटिया