Eid al-Adha:पतिदेव पुकारेंगे मल्लिका,पहनें Madalsa sharma से Kurta Set
Hindi

Eid al-Adha:पतिदेव पुकारेंगे मल्लिका,पहनें Madalsa sharma से Kurta Set

जरी वर्क कुर्ता
Hindi

जरी वर्क कुर्ता

मदालसा के मरून रंग के कुर्ता में सिल्वर जरी वर्क है। मदालसा ने लुक को पूरा करने के लिए पासा और ड्रॉप ईयरिंग्स कैरी की हैं। 

Image credits: instagram/Madalsa sharma
फ्लोरल प्रिंट कुर्ता
Hindi

फ्लोरल प्रिंट कुर्ता

हाई नेक कॉलर वाला फ्लोरल प्रिंट कुर्ता मदालसा को डीसेंट दिखा रहा है। आप भी त्योहार के खास मौके पर ऐसे कुर्ता सेट वियर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram/Madalsa sharma
एम्ब्रॉयडरी नेट कुर्ता
Hindi

एम्ब्रॉयडरी नेट कुर्ता

एम्ब्रॉयडरी कुर्ता भी इन दिनों खूब डिमांड में हैं। डीप नेक एम्बॉयडरी सूट संग कर्ल हेयर और मिनिमल मेकअप फ्लॉन्ट करें। 

Image credits: instagram/Madalsa sharma
Hindi

स्लीवलेस कुर्ता

अगर स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो स्लीवलेस कुरता सेट पहन आप ईद में खूबसूरत दिख सकती हैं। कुर्ते के साथ पैंट या प्लाजो वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram/Madalsa sharma
Hindi

साटन कुर्ता

साटन कुर्ते की चमक आपके त्योहार को खास बना देगी। आप फ्लोरल प्रिंट दुपट्टे के साथ प्लेन साटन कुर्ता भी पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram/Madalsa sharma
Hindi

ब्लैक कुर्ता सेट

लुक को हटकर दिखाना है तो जरी वर्क वाले फुल स्लीव सूट को पहनें। साथ में बालों में पासा लगाना न भूलें। 

Image credits: instagram/Madalsa sharma
Hindi

नेट स्लीव कुर्ता

जालीदार स्लीव और गोल्डन वर्क वाला कुर्ता सेट ईद में आपको चमका देगा। ऐसा सूट के साथ आप चूढ़ीदार वियर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram/Madalsa sharma

बकरीद में लगेंगी शहज़ादी, जब पहनेंगी सोनम बाजवा से 7 अनारकली सूट

लटकती तोंद हो जाएगी अंदर,सबा आज़ाद की तरह डाइट में शामिल करें 'घी रोटी'

बन जाएंगी अपनी टीम की मैडम नंबर 1,वियर करें Alia Bhatt से Latest Dress

चांद जमी पर आकर पूछेगा हुस्न का राज, EID में Try करें ये Trendy Suit