Lifestyle

बकरीद में लगेंगी शहज़ादी, जब पहनेंगी सोनम बाजवा से 7 अनारकली सूट

Image credits: Instagram

ग्रीन अनारकली

ग्रीन कलर की अनारकली  पर थ्रेड और सीक्वेंस का काम है।खुले बाल, न्यूड मेकअप और  हेवी इयररिंग्स  से लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: Instagram

व्हाइट चिकन अनारकली

व्हाइट कलर की अनारकली पर चिकन वर्क है। सोनम ने ब्लैक हील फुटवियर, ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग रोजी मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

ग्रीन लेयर्ड अनारकली

सोनम ने ग्रीन लेयर्ड अनारकली पहना है जिस पर फ्लोरल प्रिंट है । ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग और खुले बालों से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

व्हाइट प्रिंटेड अनारकली

बकरीद में व्हाइट अनारकली पहनना चाहती हैं तो सोनम की फ्लोरल प्रिंट अनारकली कॉपी कर सकती हैं। सोनम ने मैचिंग इयररिंग, बालों की पोनीटेल और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

व्हाइट लेयर्ड अनारकली

व्हाइट कलर की लेयर्ड अनारकली पर सोनम ने हैवी थ्रेड एंब्रायडर्ड दुपट्टा पहना है। ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग पैरों में मोजड़ी और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

रेड अनारकली

रेड कलर की चिकनकारी वर्क अनारकली फ्रंट ओपन है। सोनम ने हैवी चोकर, खुले बाल और रोजी मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

कॉटन अनारकली सूट

बकरीद के दिन अगर आप कंफर्टेबल रहना चाहती हैं तो सोनम की कॉटन अनारकली पहन सकती है जिस पर पर्पल थ्रेड वर्क है।  इसके साथ ऑक्सिडाइज इयररिंग बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram

लटकती तोंद हो जाएगी अंदर,सबा आज़ाद की तरह डाइट में शामिल करें 'घी रोटी'

बन जाएंगी अपनी टीम की मैडम नंबर 1,वियर करें Alia Bhatt से Latest Dress

चांद जमी पर आकर पूछेगा हुस्न का राज, EID में Try करें ये Trendy Suit

Fathers Day 2024:मेरा अभिमान हैं पापा, फादर्स को भेजे खूबसूरत Messages