Fatima Shaikh जैसी 10 साड़ियां, पहनीं तो लोग कहेंगे- उफ्फ माशा अल्लाह
Hindi

Fatima Shaikh जैसी 10 साड़ियां, पहनीं तो लोग कहेंगे- उफ्फ माशा अल्लाह

फ्लोरल प्रिंट साड़ी
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

इस लुक में भी फातिमा ने फ्लोरल प्रिंट को चुना है। हालांकि इस बार उनका लुक काफी कलरफुल है। उन्होंने इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज को टीमअप किया है।

Image credits: PTI
सिल्क साड़ी
Hindi

सिल्क साड़ी

अपने लुक को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए आप इस नवरात्रि में सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ बेल्ट को भी स्टाइल किया जा सकता है।

Image credits: PTI
सीक्वेन साड़ी
Hindi

सीक्वेन साड़ी

फातिमा के इस सीक्वेन साड़ी लुक को भी आंख बंद करके रीक्रिएट किया जा सकता है। ऐसे में आप सिंपल प्लेन या फिर सीक्वेंस ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। वहीं मेकअप में आप स्मोकी आईज लुक क्रिएट करें।

Image credits: PTI
Hindi

प्रिंटेड डिजाइनर साड़ी

अगर आप प्रिंटेड साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज कैरी कर रही हैं तो रफल्स स्लीव्स या स्लीव्सलेस भी चुन सकती हैं। वहीं हेयर्स में बन या पोनीटेल हेयरस्टाइल भी काफी अच्छा लगेगा। 

Image credits: PTI
Hindi

थ्रेड वर्क साड़ी

कट स्लीव्स का नेट ब्लाउज हमेशा लखनवी और थ्रेड वर्क साड़ी पर अच्छा लगता है। साड़ी लुक को इंहेंस करने के लिए आप लॉन्ग ईयररिंग्स से लेकर ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी को टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: PTI
Hindi

स्ट्राइप्स साड़ी

स्ट्रिप साड़ी में अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप फातिमा की तरह स्मॉल ईयररिंग्स और नेक पीस पहन सकती हैं। वहीं हेयर्स में बन, स्लीक पोनीटेल या ओपन वेव्स लुक कैरी कर सकती हैं।

Image credits: PTI
Hindi

नेट स्टाइल साड़ी

अगर आप फातिमा के इस साड़ी लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो ऐसे में आप हैवी खूबसूरत ईयरिंग्स पहन सकती हैं। नेट स्टाइल साड़ी, नवरात्रि  में हर लड़की पर बहुत खूबसूरत लगेगी। 

Image credits: PTI
Hindi

हैवी एंब्रायडरी साड़ी

हर फंक्शन में हैवी एंब्रायडरी साड़ी लुक काफी पसंद किया जाता है। आप फातिमा की तरह ऐसी लाइट कलर की साड़ी पहन सकती हैं। लाइट कलर में आइवरी कलर हमेशा ट्रेंड में रहते हैं।

Image credits: PTI
Hindi

ऑर्गेन्जा साड़ी

बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा ने भी इस लुक में सिल्क ऑर्गेन्जा साड़ी पहनी हैं। इस व्हाइट साड़ी में पिंक हैंडपेंटेड फ्लोरल लुक को शामिल किया गया है। जो कि बहुत सुंदर लग रही है। 

Image credits: PTI

Navratri पर कलश स्थापना के वक्त न करें ये गलतियां, होगा पछतावा

जल जाएंगी पड़ोसन, जब पहनेंगी Pooja Hegde की 9 साड़ी डिजाइन

'बिग बॉस ने बना दी जोड़ी' फैंस के फेवरेट हैं ये 5 स्टार कपल

इन 5 जगहों पर बाइक-कार पर बैन, लोग ऐसे करते हैं ट्रैवल