पहाड़ी लोग संजीवनी बूटी मानते हैं  इस सब्जी को, मछली से ज्यादा ताकतवर
Hindi

पहाड़ी लोग संजीवनी बूटी मानते हैं इस सब्जी को, मछली से ज्यादा ताकतवर

Hindi

फिडलहेड्स या लिंगुड़ा सब्जी

फर्न या फिडलहेड्स सिर्फ बाल्कनी को सजाने के काम नहीं आते हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में उगने वाली लिंगुड़ा सब्जी खाने से शरीर को अनेक फायदे पहुंचते हैं।
 

Image credits: pinterest
Hindi

ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर

सांप जैसी आकृति की दिखने वाली फिडलहेड्स या लिंगुड़ा सब्जी में पोटैशियम, आयरन, एंटीऑक्सीडेंट्स, ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में होता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

मछली में भी होता है ओमेगा-3 फैटी एसिड

नॉनवेज खाने वाले लोगों को सीफूड और फिश से पर्याप्त मात्रा में ओमेगा-3 फैटी एसिड मिल जाता है। जबकि वेजीटेरियंस को सब्जी के बजाय चिया सीड्स, फ्लैक्ससीड्स, नट्स खाने पड़ते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

हेल्दी हार्ट के लिए खाएं फिडलहेड्स

आप हेल्दी हार्ट के लिए खाने में लिंगुड़ा सब्जी का इस्तेमाल कर सकते हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में लिंगुड़ा को संजीवनी बूटी जितना ताकतवर माना जाता है।
 

Image credits: pinterest
Hindi

विटामिन A बीटा कैरोटिन सोर्स

लिंगुड़ा सब्जी में पर्याप्त मात्रा में विटामिन A बीटा कैरोटिन पाया जाता है। आंखों की अच्छी रोशनी के लिए इस सब्जी का सेवन किया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

हड्डियों को देती है मजबूती

कैल्शियम, जिंक, फॉक्फोरस, कॉपर युक्त हरी सब्जी को खाने से बोंस डेंसिटी बनी रहती है। हड्डियों की अच्छी हेल्थ के लिए सब्जी का रोजाना सेवन किया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

आयरन का अच्छा सोर्स है लिंगुड़ा

अगर शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी हो गई है तो भी लिंगुड़ा सब्जी का इस्तेमाल कर सकते हैं। सब्जी में पर्याप्त मात्रा में आयरन होता है जो शरीर में खून बढ़ाने में मदद करता है।

Image credits: pinterest

रक्षाबंधन में चुनें Sonakshi Sinh सा ट्रेंडी Suit, मिलेंगे डबल गिफ्ट

ब्लाइंड डेट से जीवनभर का साथ, दिलचस्प है Kamala Harris की लव स्टोरी

लंबी गर्ल्स का लुक बन जाएगा 'सेसी',Try करें Kriti Sanon से आउटफिट्स

TMKOC की सोनू हो गई हैं बेहद स्टाइलिश, देखें Palak Sindhwani के 8 Look