TMKOC की सोनू हो गई हैं बेहद स्टाइलिश, देखें Palak Sindhwani के 8 Look
Image credits: instagram/Palak Sindhwani
जरी वर्क ऑर्गेंजा लहंगा
आजकल सिर्फ ऑर्गेंजा साड़ी नहीं बल्कि ऑर्गेंजा फैब्रिक में खूब लहंगे भी आ रहे हैं। एक्ट्रेस पलक सिंधवानी ने जरी वर्क लहंगा फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पहना है।
Image credits: instagram/Palak Sindhwani
कोर्सेट ब्लैक ब्लाउज साड़ी
प्लेन साड़ी के साथ कोर्सेट ब्लाउज सिजलिंग दिखने के लिए पहना जा सकते हैं। एक्ट्रेस ब्लैक साड़ी के साथ डायमंड ज्वेलरी पेयर कर एलिगेंट लग रही हैं।
Image credits: instagram/Palak Sindhwani
रेड हॉट स्लीवलेस ड्रेस
आजकल कोर्सेट स्लीवलेस ड्रेस फैशन में में है। पार्टी वियर के लिए नी लेंथ की ड्रेस आप ₹1000 के अंदर आप खरीद सकते हैं। कर्ल हेयर और पेंसिल हील जरूर पहनें।
Image credits: instagram/Palak Sindhwani
बैकलेस अनारकली सूट
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस पलक सिंधवानी ने बैकलेस रेड कलर का बेहद खूबसूरत अनारकली सूट पहना है। आप भी ऐसा सूट रीक्रिएट करा सकती हैं।
Image credits: instagram/Palak Sindhwani
रेड बॉडीकॉन ड्रेस
रेड हॉट कलर की बॉडीकॉन ड्रेस किसी भी ओकेजन को खास बना देती है। आप पलक सिंधवानी जैसी ड्रेस अपनी बर्थडे पार्टी के लिए चूज कर सकती हैं।
Image credits: instagram/Palak Sindhwani
क्रॉप टॉप
मानसून के मौसम में जींस के साथ कॉटन व्हाइट कलर की स्लीवलेस टॉप स्टाइलिश लगेगी। आप भी पलक सिंधवानी की तरह वॉर्डरोब में क्रॉप टॉप जरूर रखें।