आजकल सिर्फ ऑर्गेंजा साड़ी नहीं बल्कि ऑर्गेंजा फैब्रिक में खूब लहंगे भी आ रहे हैं। एक्ट्रेस पलक सिंधवानी ने जरी वर्क लहंगा फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पहना है।
प्लेन साड़ी के साथ कोर्सेट ब्लाउज सिजलिंग दिखने के लिए पहना जा सकते हैं। एक्ट्रेस ब्लैक साड़ी के साथ डायमंड ज्वेलरी पेयर कर एलिगेंट लग रही हैं।
आजकल कोर्सेट स्लीवलेस ड्रेस फैशन में में है। पार्टी वियर के लिए नी लेंथ की ड्रेस आप ₹1000 के अंदर आप खरीद सकते हैं। कर्ल हेयर और पेंसिल हील जरूर पहनें।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस पलक सिंधवानी ने बैकलेस रेड कलर का बेहद खूबसूरत अनारकली सूट पहना है। आप भी ऐसा सूट रीक्रिएट करा सकती हैं।
रेड हॉट कलर की बॉडीकॉन ड्रेस किसी भी ओकेजन को खास बना देती है। आप पलक सिंधवानी जैसी ड्रेस अपनी बर्थडे पार्टी के लिए चूज कर सकती हैं।
मानसून के मौसम में जींस के साथ कॉटन व्हाइट कलर की स्लीवलेस टॉप स्टाइलिश लगेगी। आप भी पलक सिंधवानी की तरह वॉर्डरोब में क्रॉप टॉप जरूर रखें।