ब्लाइंड डेट से जीवनभर का साथ, दिलचस्प है Kamala Harris की लव स्टोरी

Lifestyle

ब्लाइंड डेट से जीवनभर का साथ, दिलचस्प है Kamala Harris की लव स्टोरी

Image credits: instagram
<p>भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक कमला हैरिस की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दावेदारी मजबूत हो गई है। जानिए कैसे कमला का प्यार परवान चढ़ा। </p>

कमला हैरिस की मजबूत राष्ट्रपति दावेदारी

भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक कमला हैरिस की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दावेदारी मजबूत हो गई है। जानिए कैसे कमला का प्यार परवान चढ़ा। 

Image credits: social media
<p>पति डगलस क्रेग एमहॉफ से कमला पहली बार ब्लाइंड डेट में मिलीं थी। तब कमला को भी नहीं पता था कि उनकी डेट मजबूत प्यार में तब्दील हो जाएगी।</p>

ब्लाइंड डेट में मिल गया प्यार

पति डगलस क्रेग एमहॉफ से कमला पहली बार ब्लाइंड डेट में मिलीं थी। तब कमला को भी नहीं पता था कि उनकी डेट मजबूत प्यार में तब्दील हो जाएगी।

Image credits: instagram
<p>कमला और पति डगलस की कॉमन फ्रेंड क्रिस्ते हडलिन ने दोनों की ब्लाइंड डेट फिक्स कराई थी।कमला हैरिस की बुक ‘द ट्रुथ्स वी होल्ड’ इस बात का जिक्र किया गया है।</p>

दोस्त ने कराई थी ब्लाइंड डेट

कमला और पति डगलस की कॉमन फ्रेंड क्रिस्ते हडलिन ने दोनों की ब्लाइंड डेट फिक्स कराई थी।कमला हैरिस की बुक ‘द ट्रुथ्स वी होल्ड’ इस बात का जिक्र किया गया है।

Image credits: social media

मना करने पर भी पति को किया गूगल सर्च

कमला की दोस्त ने कहा था कि ब्लाइंड डेट से पहले आदमी के बारे में गूगल सर्च न करें। कमला ने वादा तोड़ा और तुरंत होने वाले पति की जानकारी गूगल से ली।

Image credits: instagram

तलाकशुदा थे डगलस क्रेग एमहॉफ

कमला के पति डगलस पहले से ही शादीशुदा थे। उनके पहली पत्नी थे 2 बच्चे भी हैं। इस बात से कमला को कोई ऐतराज नहीं था।

Image credits: social media

जब कमला ने प्रपोज का नहीं दिया जवाब

डगलस ने इटली वेकेशन जाने से पहले कमला को घुटनों पर बैठ कर प्रपोज किया था। पहली बार तो कमला कुछ नहीं बोली। दूसरी बार प्रपोजन आने पर कमला रो पड़ी और प्रपोजल एक्सेप्ट किया। 

Image credits: social media

2014 में हुई थी कमला हैरिस की शादी

कमला हैरिस और डगलस क्रेग एमहॉफ ने साल 2014 में शादी की। डगलस के पूर्व पत्नी केर्स्टिन एमहॉफ से एक लड़का और एक लड़की हैं।

Image credits: social media

लंबी गर्ल्स का लुक बन जाएगा 'सेसी',Try करें Kriti Sanon से आउटफिट्स

TMKOC की सोनू हो गई हैं बेहद स्टाइलिश, देखें Palak Sindhwani के 8 Look

60 में 30 जैसी जवानी,ये डाइट फॉलो कर Farah Khan ने घटाया 10KG वेट

भूल जाएंगे बर्गर-पिज्जा,जब चखेंगे इन 8 Millets Dishes का स्वाद