ब्लाइंड डेट से जीवनभर का साथ, दिलचस्प है Kamala Harris की लव स्टोरी
lifestyle Jul 27 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
कमला हैरिस की मजबूत राष्ट्रपति दावेदारी
भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक कमला हैरिस की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दावेदारी मजबूत हो गई है। जानिए कैसे कमला का प्यार परवान चढ़ा।
Image credits: social media
Hindi
ब्लाइंड डेट में मिल गया प्यार
पति डगलस क्रेग एमहॉफ से कमला पहली बार ब्लाइंड डेट में मिलीं थी। तब कमला को भी नहीं पता था कि उनकी डेट मजबूत प्यार में तब्दील हो जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
दोस्त ने कराई थी ब्लाइंड डेट
कमला और पति डगलस की कॉमन फ्रेंड क्रिस्ते हडलिन ने दोनों की ब्लाइंड डेट फिक्स कराई थी।कमला हैरिस की बुक ‘द ट्रुथ्स वी होल्ड’ इस बात का जिक्र किया गया है।
Image credits: social media
Hindi
मना करने पर भी पति को किया गूगल सर्च
कमला की दोस्त ने कहा था कि ब्लाइंड डेट से पहले आदमी के बारे में गूगल सर्च न करें। कमला ने वादा तोड़ा और तुरंत होने वाले पति की जानकारी गूगल से ली।
Image credits: instagram
Hindi
तलाकशुदा थे डगलस क्रेग एमहॉफ
कमला के पति डगलस पहले से ही शादीशुदा थे। उनके पहली पत्नी थे 2 बच्चे भी हैं। इस बात से कमला को कोई ऐतराज नहीं था।
Image credits: social media
Hindi
जब कमला ने प्रपोज का नहीं दिया जवाब
डगलस ने इटली वेकेशन जाने से पहले कमला को घुटनों पर बैठ कर प्रपोज किया था। पहली बार तो कमला कुछ नहीं बोली। दूसरी बार प्रपोजन आने पर कमला रो पड़ी और प्रपोजल एक्सेप्ट किया।
Image credits: social media
Hindi
2014 में हुई थी कमला हैरिस की शादी
कमला हैरिस और डगलस क्रेग एमहॉफ ने साल 2014 में शादी की। डगलस के पूर्व पत्नी केर्स्टिन एमहॉफ से एक लड़का और एक लड़की हैं।