Lifestyle
कैमल कलर्ड थ्री पीस को-ऑर्ड सेट में कृति का सिजलिंग लुक देखने लायक है। इस तह के को-ऑर्ड 25,000 रु तक की कीमत में मिलते हैं।
ओवरलैपिंग स्लीव के साथ कृति सेनन ने फ्लोरल बॉडीकॉन ड्रेस कैरी किया है। टोंड फिगर गर्ल्स के ऊपर ऐसे ड्रेस बेहद खूबसूरत दिखते हैं।
आप चेक डेनिम को ऑफिस वियर पार्टी लुक के लिए अपनी वॉर्डरोब शामिल करें। 5000 रु तक कीमत में ऐसे सेट खरीद सकती हैं।
कृति ने क्लासी लुक के लिए वन शोल्डर ऑफ नियॉन को-ऑर्ड गोल्ड हूप्स के साथ पहना है। साथ में मिडिल पार्ट स्लीक बन कृति को गॉर्जियस लुक दे रहा है।
आप चेक डेनिम को ऑफिस वियर पार्टी लुक के लिए अपनी वॉर्डरोब शामिल करें। 5000 तक कीमत में ऐसे सेट खरीद सकती हैं।
लंबे पैरों को स्टनिंग लुक देने के लिए आप डेनिम कोर्सेट को-ऑर्ड सेट पहन सकती हैं। साथ में फंकी ज्वेलरी पेयर करें।
TMKOC की सोनू हो गई हैं बेहद स्टाइलिश, देखें Palak Sindhwani के 8 Look
60 में 30 जैसी जवानी,ये डाइट फॉलो कर Farah Khan ने घटाया 10KG वेट
भूल जाएंगे बर्गर-पिज्जा,जब चखेंगे इन 8 Millets Dishes का स्वाद
पार्टी हो या फिर ऑफिस वियर, 50+ पर भी जचेंगे Farah Khan से Outfits