Lifestyle

लंबी गर्ल्स का लुक बन जाएगा 'सेसी',Try करें Kriti Sanon से आउटफिट्स

Image credits: instagram

थ्री पीस को-ऑर्ड सेट

कैमल कलर्ड थ्री पीस को-ऑर्ड सेट में कृति का सिजलिंग लुक देखने लायक है। इस तह के को-ऑर्ड 25,000 रु तक की कीमत में मिलते हैं। 

Image credits: instagram

फ्लोरल बॉडीकॉन ड्रेस

ओवरलैपिंग स्लीव के साथ कृति सेनन ने फ्लोरल बॉडीकॉन ड्रेस कैरी किया है। टोंड फिगर गर्ल्स के ऊपर ऐसे ड्रेस बेहद खूबसूरत दिखते हैं।

Image credits: instagram

चेक डेनिम को-ऑर्ड

आप चेक डेनिम को ऑफिस वियर पार्टी लुक के लिए अपनी वॉर्डरोब शामिल करें। 5000 रु तक कीमत में ऐसे सेट खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram

वन शोल्डर ऑफ नियॉन को-ऑर्ड

कृति ने क्लासी लुक के लिए वन शोल्डर ऑफ नियॉन को-ऑर्ड गोल्ड हूप्स के साथ पहना है। साथ में मिडिल पार्ट स्लीक बन कृति को गॉर्जियस लुक दे रहा है। 

Image credits: instagram

चेक डेनिम को-ऑर्ड

आप चेक डेनिम को ऑफिस वियर पार्टी लुक के लिए अपनी वॉर्डरोब शामिल करें। 5000 तक कीमत में ऐसे सेट खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram

डेनिम कोर्सेट

लंबे पैरों को स्टनिंग लुक देने के लिए आप डेनिम कोर्सेट को-ऑर्ड सेट पहन सकती हैं। साथ में फंकी ज्वेलरी पेयर करें।

Image credits: instagram

TMKOC की सोनू हो गई हैं बेहद स्टाइलिश, देखें Palak Sindhwani के 8 Look

60 में 30 जैसी जवानी,ये डाइट फॉलो कर Farah Khan ने घटाया 10KG वेट

भूल जाएंगे बर्गर-पिज्जा,जब चखेंगे इन 8 Millets Dishes का स्वाद

पार्टी हो या फिर ऑफिस वियर, 50+ पर भी जचेंगे Farah Khan से Outfits