Lifestyle

लड़के वाले कहेंगे रिश्ता कबूल है,जब पहनेंगी सानिया मिर्ज़ा से 8 सूट

Image credits: Instagram

ग्रीन शरारा सूट

ग्रीन कलर के शरारा के साथ सानिया ने बनारसी कुर्ता कैरी किया है। नेट दुपट्टा, कुंदन ज्वैलरी और एचडी मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

शरारा कुर्ता सेट

सानिया ने मल्टी कलर शरारा पहना है जिसका कुर्ता पेप्लम है। हैवी ज्वेलरी, मिनिमल मेकअप और बालों का जूड़ा बनाकर सानिया ने लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

मल्टी कलर अनारकली

मल्टी कलर अनारकली पर डिजिटल प्रिंट है।  सानिया ने मोतियों की ज्वेलरी, न्यूड मेकअप और बालों का जूड़ा बनाकर लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

पर्पल शरारा सेट

पर्पल कुर्ता पर सानिया ने सिल्वर शरारा दुपट्टा पहना है। हैवी ज्वेलरी, हाइलाइटेड मेकअप और बालों का जूड़ा बनाकर लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

पर्पल कुर्ता सेट

पर्पल कुर्ता सेट पर हैवी एंब्रॉयडरी है। सानिया ने व्हाइट चूड़ीदार, हाई हील फुटवियर, खुले बाल और मैचिंग लिपस्टिक से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

व्हाइट शरारा सूट

व्हाइट कलर के शरारा सूट में लेस इंसर्ट है और हैवी एंब्रॉयडरी है। सानिया ने खुले बाल और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

ऑर्गेनसा कुर्ता सेट

ऑर्गेनसा कुर्ता पर सिल्वर एंब्रॉयडरी है।  सानिया ने हैवी इयररिंग, एचडी मेकअप और बालों का जूड़ा बनाकर लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

Yoga करने में लगेगा 100% मन,Janhvi Kapoor के वार्डरोब से चुनें Outfits

शिल्पा का होटल,यूनिक ड्रेस और 50 लोग,ऐसे होगी Sonakshi Sinha की शादी

बावला बन निहारेगा BF,वियर करके तो देखें Shraddha Kapoor सी Jewellery

पति पर गिरेंगी हुस्न की बिजलियां, Try करें Ridhima Pandit के ब्लाउज