सिजलिंग Look से माहौल का बढ़ेगा पारा,चुनें Sharvari से 8 Latest Blouse
Image credits: instagram/ Sharvari
मिरर वर्क बैकलेस ब्लाउज
रेड या फिर पिंक कलर की प्लेन सिल्क साड़ी को अगर स्टनिंग लुक लेना है तो मिरर वर्क का नूडल स्ट्रेप वाला ब्लाउज पहन कर देखें। आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।
Image credits: instagram/ Sharvari
डीप वी नेक ब्लाउज
सिल्वर वर्क के डीप वी नेक ब्लाउज किसी खास ओकेशन में कैरी किए जा सकते हैं। पार्टी से लेकर शादी तक में ऐसे ब्लाउज ट्राई करके देखें।
Image credits: instagram/ Sharvari
पर्ल वर्क ब्लाउज
व्हाइट कलर की रफल या फिर पर्ल वर्क वाली साड़ी के साथ डिजाइनर पर्ल ब्लाउज कैरी किया जा सकते हैं। ऐसे ब्लाउज में नीचे की ओर लटकन भी लगवा सकती हैं।
Image credits: instagram/ Sharvari
गोल्डन एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज
स्मॉल ब्रेस्ट को हैवी लुक देने के लिए शरवरी के गोल्डन एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज से आइडिया लिया जा सकता है। आप इसे साड़ी के साथ भी पेयर कर सकती हैं।
Image credits: instagram/ Sharvari
स्लीवलेस स्क्वायर नेक ब्लाउज
चौड़े कंधे के लिए स्क्वायर नेकलाइन वाले ब्लाउज बेहद खूबसूरत लगते हैं। आप इन्हें सिंपल से लेकर हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी तक में पहन सकती हैं।
Image credits: instagram/ Sharvari
ब्रालेट सीक्वेंस ब्लाउज
सीक्वेन वर्क वाली साड़ी या फिर प्लेन साड़ी के साथ आप ब्रालेट स्टाइल के ब्लाउज भी पहन सकती हैं। आपको सीक्वेन वर्क वाले ब्लाउज आसानी से 1000 रुपए की कीमत में मिल जाएंगे।
Image credits: instagram/ Sharvari
प्लंजिंग नेकलाइन
अगर आपको हॉट लुक पसंद है तो शरवरी की तरह प्लंजिंग नेकलाइन वाले ब्लाउज बनवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में डीप नेकलाइन होती है जो की बेहद गॉर्जियस लुक देती है।