हुस्न के आगे चांद भी शरमाएगा जब पहनेंगी कनिका ढिल्लों सी 8 साड़ी
Hindi

हुस्न के आगे चांद भी शरमाएगा जब पहनेंगी कनिका ढिल्लों सी 8 साड़ी

Hindi

सिल्क साड़ी

पार्टी में राजसी लुक चाहिए तो कनिका की ब्लू सिल्क साड़ी रीक्रिएट कर सकती हैं। कनिका ने हैवी इयररिंग और खुले बाल से टीम अप किया है आप चाहे पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी साड़ी

दीदी के ससुराल में पहनने के लिए कनिका की रेड बनारसी साड़ी कॉपी कर सकती हैं जिसके साथ कनिका ने ग्रीन ब्लाउज पेयर किया है।  गोल्ड ज्वेलरी और बालों में गजरा लगाकर लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मेहंदी ग्रीन रफल साड़ी

ऑफिस फंक्शन में कनिका ढिल्लों की मेहंदी ग्रीन साड़ी कूल लुक देगी। मैचिंग ड्रॉप डैंगल इयररिंग और खुले बाल खूबसूरती में इज़ाफ़ा करेंगे।

Image credits: Insatagram
Hindi

रेडी टू वियर साड़ी

टॉक ऑफ़ द टाउन बनना चाहती हैं तो कनिका की रेडी टू वियर साड़ी पहन सकती हैं जिसके साथ उन्होंने ट्यूब ब्लाउज कैरी किया है।  हैवी पर्ल इयररिंग और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

लैवेंडर लहंगा साड़ी

सहेली की इंगेजमेंट में सबसे सुंदर नजर आना है तो कनिका की लहंगा साड़ी रीक्रिएट कर सकती हैं जिस पर जरी गोटे का काम है।कनिका ने मैचिंग ज्वैलरी,बालों का जूड़ा बनाकर लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मरून साड़ी

प्लेन मरून साड़ी के साथ कनिका ने ऑफ सोल्जर फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है।  खुले बाल और हैवी मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रीम साड़ी

डीसेंट नजर आना चाहती हैं तो कनिका की क्रीम कलर की साड़ी कॉपी कर सकती हैं जिसके साथ कनिका ने ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया है।  खुले बाल और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

उम्र को दोगुना कम कर देती है, Nita Ambani की Stylist Hairstyle

3 लाख का Coat, 1.5 लाख का बैग, Glam Diva Suhana Khan के एक्सपेंसिव शौक

लाल सुर्ख साड़ी में Nita Ambani का किलर अंदाज, हैंडबैग ने खींचा ध्यान

Monsoon में रोमांटिक होंगे पतिदेव, पहनें Hina Khan सी 8 साड़ी