रिमझिम सावन में लूट लेंगी सबका मन,पहन कर देखें 8 Designer Green Suit
Hindi

रिमझिम सावन में लूट लेंगी सबका मन,पहन कर देखें 8 Designer Green Suit

डीप वी नेक कुर्ता पैंट
Hindi

डीप वी नेक कुर्ता पैंट

फैशनेबल काजोल का गोल्डन पट्टी वाला डीप वी नेक कुर्ता पैंट आपके वार्डरोब में जरूर होना चाहिए। ग्रीन कुर्ता सेट में गोल्डन बूटी स्टनिंग लुक दे रही हैं। 

Image credits: instagram
पर्पल ग्रीन सूट
Hindi

पर्पल ग्रीन सूट

एंब्रॉयडरी ग्रीन सूट के साथ पिंक कलर और पर्पल कलर का कॉन्बिनेशन वाला सूट ट्राई करके देखें। ये आपको खिला-खिला रूप देगा।

Image credits: instagram
निऑन ग्रीन सूट
Hindi

निऑन ग्रीन सूट

आजकल नियॉन कलर का खूब फैशन है। आप सिर्फ ग्रीन पहनने के बजाय ग्रीन के साथ नियॉन कलर का कॉन्बिनेशन भी ट्राई करके देखें। यूनीक लुक के लिए ऐसे शूट आपको गॉर्जियस अपीयरेंस देंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोर लेंथ एम्ब्रॉयडरी सूट

शॉर्ट कुर्ता पहन के अगर बोर हो चुकी है तो इस सावन पार्टी वियर के लिए फ्लोर लेंथ वाले एंब्रॉयडरी कुर्ता सेट चुनें। आपको अनारकली सूट में गोटा पट्टी, जरी वर्क आदि डिजाइन मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क अंगरखा स्टाइल कुर्ता

सिंपल कुर्ता डिजाइन छोड़कर अब की बार अंगरखा कुर्ता बनवा कर देखें। अनारकली सूट में ऐसे पैटर्न आजकल चलन में हैं। ऐसे सूट 1500 रु तक में मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

घेरदार अनारकली ग्रीन सूट

लेटेस्ट डिजाइन का अनारकली बनवाना चाहती हैं तो नेकलाइन में डोरी वर्क जरूर कारएं। ऐसे अनारकली के साथ आपको घेरदार कुर्ता सावन में बेस्ट चॉइज साबित होगा। 

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रेट सिल्क ग्रीन कुर्ता

ट्रेडिशनल कुर्ते बनवाने का शौक है तो मलाइका अरोड़ा अरोड़ा के इस डिजाइन के कुर्ते आप बनवा सकती हैं। स्ट्रेट कुर्ता के साथ चूड़ीदार और ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पेयर करें।

Image credits: instagram

हरियाली तीज पर दिखेंगी धांसू, स्टाइल करें 8 मल्टीकलर Designer Blouse

सिंपल संग लगेंगी संस्कारी,रक्षाबंधन पर पहनें Aly Goni की GF के आउटफिट

नहीं परेशान करेगी आयरन की कमी,तुरंत खाने में शामिल करें ये 8 चीजें

Vidya Balan का लहंगे में सिद्धिविनायक का आशिर्वाद, खास है ये पीला रंग