Flipkart का बड़ा धमाका, Diwali Sale पर 10 हजार में खरीदें बड़ी TV
Hindi

Flipkart का बड़ा धमाका, Diwali Sale पर 10 हजार में खरीदें बड़ी TV

Hindi

Flipkart का बड़ा धमाका

Big Billion Sale के बाद फ्लिपकार्ट ग्राहकों के लिए Diwali Sale लाने वाली है। यहां पर महंगे प्रोडक्ट्स भी सस्ते दामों पर खरीद पाएंगे। 
 

Image credits: our own
Hindi

2 नवबंर से शुरू होगी Sale

2 नवबंर से सेल की शुरुआत होगी आप दीवाली से एक दिन पहले तक जरूरत का सामान बंपर डिस्काउंट पर खरीद सकती है। 

Image credits: our own
Hindi

इन सेगमेंट में मिलेगा ऑफर

दीवाली सेल में आपको इलेक्ट्रॉनिक, ग्रॉसरी, किचन सामान में छूट मिलेगी। आप कम दामों में अच्छे प्रोडक्ट खरीद पाएंगे। 
 

Image credits: our own
Hindi

ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट

महिलाएं ब्यूटी प्रोडक्ट्स को दीवाली सेल पर कम दामों में खरीद सकती हैं। किड्स वियर में भी बंपर डिस्काउंट मिलेगा।

Image credits: our own
Hindi

SBI कार्ड वालों को स्पेशल छूट

फ्लिपकार्ट की सेल में SBI कार्ड वालों को 10 प्रतिशत की स्पेशल छूट दी जाएगी।

Image credits: our own
Hindi

स्मार्टफोन पर मिलेगी छूट

फ्लिपकार्ट दीवाली सेल में ओरिजनल्स प्रोडक्ट पर 60 फीसदी की छूट मिल सकती हैं। आप टीवी पर 10 हजार रूपए तक बचा सकते हैं।
 

Image credits: our own
Hindi

कम कीमतों पर मिलेगा साउंड बार

दीवाली सेल पर आप इस बार घर पर साउंड बार लाएं। आप 4-5 हजार में साउंड बार खरीद सकते हैं। 
 

Image credits: our own
Hindi

दीवाली सेल से बचाएं पैसे

फ्लिपकार्ट दीवाली सेल का मजा उठाकर आप हजारों रुपए बचा सका सकते हैं। ऐसे में आपको क्या खरीदना है, उसकी लिस्ट पहले से तैयार कर लें। 

Image credits: our own

करवाचौथ पर खूब चढ़ेगा मेहंदी का रंग, अपनाएं 8 टिप्स

World Savings Day:हाथ में नहीं टिकटा पैसा? ये 8 गलतियां तो नहीं रहे आप

दीवाली पर खूब खिलेंगी आप, पहनें Aishwarya Rai के 10 सूट

इस किले में जाने से पहले सूख जाता हलक, सैकड़ों लोग गंवा चुके है जान