करवाचौथ पर खूब चढ़ेगा मेहंदी का रंग, अपनाएं 8 टिप्स
Hindi

करवाचौथ पर खूब चढ़ेगा मेहंदी का रंग, अपनाएं 8 टिप्स

करवाचौथ पर निखारें मेहंदी का रंग
Hindi

करवाचौथ पर निखारें मेहंदी का रंग

पति देवी की लंबी उम्र की रखा जाने वाला करवाचौथ का व्रत पर महिलाएं 16 श्रंगार करती हैं। इन्ही मे से हैं मेहंदी। अगर आपकी मेहंदी भी नहीं रचती तो ये नुस्खे आपके काम आएंगे।

Image credits: social media
आचार का तेल
Hindi

आचार का तेल

बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन मेहंदी का रंग सुर्ख लाल करने में आचार का तेल लाभदायक होता है। मेहंदी सूखने के बाद इसे ऊपर से लगाएं फिर मेंहदी को हटाएं। 

Image credits: our own
लौंग
Hindi

लौंग

मेहंदी के कलर को गाढ़ा करने के लिए सदियों से लौंग का प्रयोग किया जा रहा है। तवे पर लौंग को गरम करें जब धुआं निकलने लगें तो अपने हाथों को सेकें। वहीं सावधानी रखें ताकि हाथ न जले। 

Image credits: our own
Hindi

नींबू

अगर आप घर पर मेहंदी बना रही हैं तो नींबू के रस को मेहंदी में मिलाएं। वहीं आप मेहंदी लगाने के बाद हाथ पर नींबू का रस लगाने लगाएं। इससे आपकी मेहंदी डार्क हो जाएगी। 

Image credits: our own
Hindi

पिपरमिंट का तेल

पिपरमिंट गर्म होता है। आप रूई की मदद से मेहंदी पर तेल लगाएं। इससे कुछ ही मिनटों में मेहंदी का रंग लाल हो जाएगा। आप चाहे तो सरसों का तेल भी ले सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

विक्स

मेहंदी का रंग डार्क करने के लिए विक्स भी अचूक उपाय है। आप हाथ में विक्स मलें ये गर्म होती है, जिससे मेहंदी का रंग खिल उठेगा। 

Image credits: our own
Hindi

नीलगीरी का तेल

नीलगीरी का तेल मेहंदी लगाने से पहले लगाएं। सबसे पहले हाथों को साफ करलें फिर आराम हाथों में तेल लगाएं  और इसके बाद मेहंदी। ऐसा करने से आपकी मेहंदी चमक उठेगी। 

Image credits: our own
Hindi

चीनी-पानी का घोल

मेहंदी का रंग लाल करने के लिए चीनी-पानी का घोल इस्तेमाल करें लेकिन ध्यान रहें ज्यादा प्रयोग करने से मेहंदी फीकी पड़ सकती है। इसलिए जरूरत के हिसाब से इसका प्रयोग करें। 

Image credits: our own
Hindi

साबुन न करें इस्तेमाल

मेहंदी लगाने के कुछ घंटों तक साबुन का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। आप हाथों को पानी से भी दूर रखें। ऐसा करने से आपकी मेहंदी का रंग निखर जाएगा। 

Image credits: our own

World Savings Day:हाथ में नहीं टिकटा पैसा? ये 8 गलतियां तो नहीं रहे आप

दीवाली पर खूब खिलेंगी आप, पहनें Aishwarya Rai के 10 सूट

इस किले में जाने से पहले सूख जाता हलक, सैकड़ों लोग गंवा चुके है जान

घर पर पाएं Janhvi Kapoor जैसा निखार, 5 स्टेप में करें Homemade फेशियल