Lifestyle
पैसा को खर्च करना जितना जरूरी है, उतना बचाना भी। अगर आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता और महीने के लास्ट तक कुछ नहीं बचता तो फ्यूचर सेविंग के ये टिप्स काम आ सकती हैं।
सेविंग का पहला रूल लिमिट में खर्च है। हाथ में पैसा है तो ये नहीं बिन जरूरत का सामान खरीदें। जो सामान जरूरी हो उसे खरीदें इससे आप पैसा बचा पाएंगे।
हम डेली लाइफ में कई बार फालतू खर्च कर देते हैं। जैसे हमारे पास वो सामान है लेकिन फिर भी अलग ब्रांड का दिखा तो खरीद लिया। ये आदत आपको नुकसान पहुंचा रही है, बेहतर है इसे गुडबॉय कहें।
स्विगी जमैटो के जमाने में घर का खाना लोगों को अच्छा नहीं लगता और यहीं पर लोग सबसे ज्यादा खर्च करते हैं। आप घर के खाने को प्रियोरिटी दें। ये आपकी सेहत के साथ जेब के लिए भी अच्छा है।
OTT फ्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन, वाईफाई, फोन, टीवी रिचार्ज में लोग हजारों खर्च कर देते हैं। इसलिए यहां पर भी पसंद के हिसाब से खर्च करें और पैसे बचाने की कोशिश करें।
ऑफिस वर्क के साथ साइड वर्क करने की कोशिश करें। ऐसा करने से आप खुद के एक्सपेंसेस आराम से निकाल पाएंगे। जो आप पर बोझ भी नहीं होगा और पैसे की टेंशन में भी नहीं देगा।
घर के काम, बाहरी खर्चों की एक लिस्ट तैयार करें और देखें की आप किस चीज में कटौती कर सकते हैं। ऐसा करने से आप महीेने में हजारों रुपए बचा सकते हैं।
आखिरी स्टेप है इंवेस्टमेंट का। छोटी सेविंग या फिर बड़ी इंवेस्टमेंट करना जरूरी है। ऐसे में आपको कहा पर इंवेस्ट करना है, उसकी पूरी जानकारी करने के बाद ही पैसे इंवेस्ट करें।