World Savings Day:हाथ में नहीं टिकटा पैसा? ये 8 गलतियां तो नहीं रहे आप
Hindi

World Savings Day:हाथ में नहीं टिकटा पैसा? ये 8 गलतियां तो नहीं रहे आप

हाथ में नहीं टिकता पैसा तो अपनाएं ये टिप्स
Hindi

हाथ में नहीं टिकता पैसा तो अपनाएं ये टिप्स

पैसा को खर्च करना जितना जरूरी है, उतना बचाना भी। अगर आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता और महीने के लास्ट तक कुछ नहीं बचता तो फ्यूचर सेविंग के ये टिप्स काम आ सकती हैं। 
 

Image credits: our own
लिमिट में करे घरेलू खर्च
Hindi

लिमिट में करे घरेलू खर्च

सेविंग का पहला रूल लिमिट में खर्च है। हाथ में पैसा है तो ये नहीं बिन जरूरत का सामान खरीदें। जो सामान जरूरी हो उसे खरीदें इससे आप पैसा बचा पाएंगे। 

 

 


 

Image credits: Getty
फालतू खर्च से करें हाय-तौबा
Hindi

फालतू खर्च से करें हाय-तौबा

हम डेली लाइफ में कई बार फालतू खर्च कर देते हैं। जैसे हमारे पास वो सामान है लेकिन फिर भी अलग ब्रांड का दिखा तो खरीद लिया। ये आदत आपको नुकसान पहुंचा रही है, बेहतर है इसे गुडबॉय कहें। 

Image credits: Getty
Hindi

घर के खाने को दे प्रियोरिटी

स्विगी जमैटो के जमाने में घर का खाना लोगों को अच्छा नहीं लगता और यहीं पर लोग सबसे ज्यादा खर्च करते हैं। आप घर के खाने को प्रियोरिटी दें। ये आपकी सेहत के साथ जेब के लिए भी अच्छा है। 

Image credits: our own
Hindi

टेक्निकल खर्च में कटौती

OTT फ्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन, वाईफाई, फोन, टीवी रिचार्ज में लोग हजारों खर्च कर देते हैं। इसलिए यहां पर भी पसंद के हिसाब से खर्च करें और पैसे बचाने की कोशिश करें। 

Image credits: Getty
Hindi

साइड वर्क को दे इंपोर्टेंस

ऑफिस वर्क के साथ साइड वर्क करने की कोशिश करें। ऐसा करने से आप खुद के एक्सपेंसेस आराम से निकाल पाएंगे। जो आप पर बोझ भी नहीं होगा और पैसे की टेंशन में भी नहीं देगा। 

Image credits: our own
Hindi

जरूर बनाएं बजट

घर के काम, बाहरी खर्चों की एक लिस्ट तैयार करें और देखें की आप किस चीज में कटौती कर सकते हैं। ऐसा करने से आप महीेने में हजारों रुपए बचा सकते हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

प्रॉपर इंवेस्टमेंट

आखिरी स्टेप है इंवेस्टमेंट का। छोटी सेविंग या फिर बड़ी इंवेस्टमेंट करना जरूरी है। ऐसे में आपको कहा पर इंवेस्ट करना है, उसकी पूरी जानकारी करने के बाद ही पैसे इंवेस्ट करें। 

Image credits: our own

दीवाली पर खूब खिलेंगी आप, पहनें Aishwarya Rai के 10 सूट

इस किले में जाने से पहले सूख जाता हलक, सैकड़ों लोग गंवा चुके है जान

घर पर पाएं Janhvi Kapoor जैसा निखार, 5 स्टेप में करें Homemade फेशियल

नवंबर में जन्नत से कम नहीं ये 10 जगह, एक बार जरूर करें दीदार