बनने वाली हैं मां तो फॉलो करें Mom to be सेलेब्स के लेटेस्ट 8 outfits
Image credits: Our own
येलो डबल स्ट्रेप गाउन
दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंसी के दौरान एक से बढ़कर एक फैशनेबल ड्रेस में नज़र आईं। एक्ट्रेस के येलो डबल स्ट्रेप गाउन को फैंस ने पसंद किया। प्रेग्नेंसी में गाउन लुक गॉर्जियस दिखता है।
Image credits: instagram
युविका चौधरी का ब्रोकेड सूट
प्रिंस नरूला की पत्नी एक्ट्रेस युविका चौधरी के आउटफिट्स भी डीसेंट रहते हैं। आप युविका चौधरी की तरह प्रेग्नेंसी में ब्रोकेड स्लीवलेस सूट पार्टीवियर के लिए चूज कर सकती हैं।
Image credits: instagram
डिजाइनर एंब्रॉयडरी साड़ी
प्रेग्नेंसी के दौरान आपको भी पार्टी अटेंड करनी है तो दीपिका पादुकोण की तरह हैंड एंब्रोइडरी जरी और पर्ल वर्क वाली साड़ी पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram/Deepika padukone
कोट संग पहनें डीप नेक ड्रेस
देवलीना का बीच लुक वाकई देखने लायक है। प्रेग्नेंसी के दौरान आप भी देवोलीना की तरह कोट संग पहनें डीप नेक ड्रेस पहनें। आपका स्किन ग्लो बढ़ जाएगा।
Image credits: instagram
चिकनकारी सूट
प्रेग्नेंसी में सूट भी खूब फबते हैं। आप भी देवलीना भट्टाचार्या की तरह चिकनकारी सूट पहन क्लासी लुक दे सकती हैं।
Image credits: Instagram
स्मृति खन्ना का प्रेग्नेंसी में सिजलिंग लुक
टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना भी प्रेग्नेंट है। स्मृति अपने सोशल मीडिया में फैशनेबल आउटफिट्स शेयर करती हैं। आप भी स्मृति की तरह लूज हॉल्टरनेक गाउन पेयर कर सकती हैं।
Image credits: instagram
मटैलिक गाउन
अगर आपको कॉकटेल पार्टी या फिर नाइट आउट करना है तो स्मृति की तरह कोई भी मैटेलिक गाउन पेयर कर सकती हैं। साथ में मैचिंग बैग लेना न भूलें।