कजरी तीज पर श्रंगार होगा पूरा, जब कैरी करेंगी 8 Designer Saree

Lifestyle

कजरी तीज पर श्रंगार होगा पूरा, जब कैरी करेंगी 8 Designer Saree

Image credits: instagram
<p>कजरी तीज इस बार 22 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आपने अभी तक साड़ी डिसाइड नहीं की है तो बॉलीवुड सेलेब्स की इन ट्रेंडी साड़ी कलेक्शन को ट्राई कर हूर लग सकती हैं। </p>

कजरी तीज साड़ी कलेक्शन

कजरी तीज इस बार 22 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आपने अभी तक साड़ी डिसाइड नहीं की है तो बॉलीवुड सेलेब्स की इन ट्रेंडी साड़ी कलेक्शन को ट्राई कर हूर लग सकती हैं। 

Image credits: instagram
<p>हैवी साड़ी पहनकर बोर हो चुकी हैं तो अनन्या पांडे सी ऑर्गेंजा साड़ी ऑप्शन बना सकती हैं। बाजार में 2 हजार के ये मिल जाएगी। आप स्लीवलेस ब्लाउज और मल्टीकलर इय़ररिंग्स संग लुक पूरा करें।</p>

ऑर्गेंजा साड़ी

हैवी साड़ी पहनकर बोर हो चुकी हैं तो अनन्या पांडे सी ऑर्गेंजा साड़ी ऑप्शन बना सकती हैं। बाजार में 2 हजार के ये मिल जाएगी। आप स्लीवलेस ब्लाउज और मल्टीकलर इय़ररिंग्स संग लुक पूरा करें।

Image credits: instagram
<p>सीक्वेन पैर्टन पर काजोल सी गोल्डन साड़ी भी कजरी तीज पर प्यारी लगेगी। बाजार में इस साड़ी के कई पैर्टन मिल जाएंगे। एक्ट्रेस ने मैचिंग राउंड नेक ब्लाउज और ग्लॉसी मेकअप वियर किया है।</p>

गोल्डन सीक्वेन साड़ी

सीक्वेन पैर्टन पर काजोल सी गोल्डन साड़ी भी कजरी तीज पर प्यारी लगेगी। बाजार में इस साड़ी के कई पैर्टन मिल जाएंगे। एक्ट्रेस ने मैचिंग राउंड नेक ब्लाउज और ग्लॉसी मेकअप वियर किया है।

Image credits: instagram

वेलवेट साड़ी

वेलवेट साड़ी महफिल में सबसे अलग दिखाती है। अगर लाइट लुक चाहिए तो आलिया भट्ट की साड़ी को डीप नेक एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। साथ में नो जूलरी लुक ज्यादा अच्छा रहेगा।

Image credits: instagram

नेटेड साड़ी

करीना कपूर की पिंक नेटेड साड़ी काफी सुंदर लग रही है। आप भी कजरी तीज पर ऐसी साड़ी वियर करें। एक्ट्रेस ने ब्रोकेड नेट पैर्टन पर यू नेक ब्लाउज वियर किया है जो शानदार लुक दे रहा है।

Image credits: instagram

सिल्वर एंब्रॉयडरी साड़ी

सिल्वर एंब्रॉयलडरी साड़ी फेस्टिवल से पार्टी तक बेस्ट लुक देगी। हैवी गेटअप चाहिए तो उर्मिला मातोंडकर की साड़ी से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। बाजार में 3-4 हजार में ऐसी साड़ी मिल जाएगी। 

Image credits: instagram

सिल्क साड़ी

मल्टीकलर में कृति सेनन की सिल्क साड़ी काफी यूनिक है। आप बाजार से 1-2 हजार में इस खरीद सकती हैं। एक्ट्रेस ने राउंड नेक ब्लाउज और हुकप्स संग लुक पूरा किया है। 

Image credits: instagram

चिकनकारी साड़ी

वहीं ट्रेडिशनल साड़ी पहनना चाहती हैं तो इस बार कुछ अलग ट्राई करते हुए कियारा आडवाणी सी चिकनकारी साड़ी ट्राई करें। एक्ट्रेस ने डिजाइनर पर्ल वर्क ब्लाउज संग इसे वियर किया है।

Image credits: instagram

पिंपल-एक्ने दूर करते केले के पत्ते ! ऐसे करें सेवन

उर्फी का सूट तो नेहा की रॉयल साड़ी, देखें Celebs के Best- Worst Look

सिजलिंग लुक देख शरमा जाएंगी जेठानी, पहनें 8 डोरी वाले Backless Blouse

भाभियां मांगेंगी उधार, मायके में पहनें 8 Designer Blouse Design