Lifestyle
कजरी तीज इस बार 22 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आपने अभी तक साड़ी डिसाइड नहीं की है तो बॉलीवुड सेलेब्स की इन ट्रेंडी साड़ी कलेक्शन को ट्राई कर हूर लग सकती हैं।
हैवी साड़ी पहनकर बोर हो चुकी हैं तो अनन्या पांडे सी ऑर्गेंजा साड़ी ऑप्शन बना सकती हैं। बाजार में 2 हजार के ये मिल जाएगी। आप स्लीवलेस ब्लाउज और मल्टीकलर इय़ररिंग्स संग लुक पूरा करें।
सीक्वेन पैर्टन पर काजोल सी गोल्डन साड़ी भी कजरी तीज पर प्यारी लगेगी। बाजार में इस साड़ी के कई पैर्टन मिल जाएंगे। एक्ट्रेस ने मैचिंग राउंड नेक ब्लाउज और ग्लॉसी मेकअप वियर किया है।
वेलवेट साड़ी महफिल में सबसे अलग दिखाती है। अगर लाइट लुक चाहिए तो आलिया भट्ट की साड़ी को डीप नेक एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। साथ में नो जूलरी लुक ज्यादा अच्छा रहेगा।
करीना कपूर की पिंक नेटेड साड़ी काफी सुंदर लग रही है। आप भी कजरी तीज पर ऐसी साड़ी वियर करें। एक्ट्रेस ने ब्रोकेड नेट पैर्टन पर यू नेक ब्लाउज वियर किया है जो शानदार लुक दे रहा है।
सिल्वर एंब्रॉयलडरी साड़ी फेस्टिवल से पार्टी तक बेस्ट लुक देगी। हैवी गेटअप चाहिए तो उर्मिला मातोंडकर की साड़ी से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। बाजार में 3-4 हजार में ऐसी साड़ी मिल जाएगी।
मल्टीकलर में कृति सेनन की सिल्क साड़ी काफी यूनिक है। आप बाजार से 1-2 हजार में इस खरीद सकती हैं। एक्ट्रेस ने राउंड नेक ब्लाउज और हुकप्स संग लुक पूरा किया है।
वहीं ट्रेडिशनल साड़ी पहनना चाहती हैं तो इस बार कुछ अलग ट्राई करते हुए कियारा आडवाणी सी चिकनकारी साड़ी ट्राई करें। एक्ट्रेस ने डिजाइनर पर्ल वर्क ब्लाउज संग इसे वियर किया है।