Lifestyle

Fertility Diet में शामिल करें ये फूड्स, बढ़ जाएगी प्रजनन क्षमता

Image credits: social media

Fertility Diet में शामिल करें सिट्रस फल

खट्टे फलों में पर्यात्त मात्रा में विटामिन सी होती है। चूंकि खट्टे फलों जैसे नींबू, संतरा, अंगूर में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं इसलिए स्पर्म ऑक्सीडेटिव डैमेज से बच जाते हैं। 
 

Image credits: social media

फर्टिलिटी डाइट में शामिल करें गाजर

बीटा-कैरोटीन युक्त गाजर खाने से महिलाओं में ओव्यूलेशन प्रमोट होता है। साथ ही माहवारी भी सही समय पर होती है। गाजर सर्वाइकल म्यूकस की क्वालिटी अच्छी बनाता है। 

Image credits: social media

स्पर्म की बेहतर क्लालिटी के लिए खाएं अखरोट, चिया सीड्स

ओमेगा-3 फैटी एसिड युक्त फूड्स का सेवन स्पर्म क्वालिटी को बढ़ाने का काम करता है। आप अखरोट के साथ ही अलसी, चिया बीज, सोयाबीन भी खा सकते हैं। 

Image credits: social media

नॉनवेजीटेरियन हैं तो फर्टिलिटी डाइट में शामिल करें फैटी फिश

फैटी फिश ओमेगा-3 एसिड से भरपूर होती है। आप फिश में सालमन, मैकेरल आदि फिश का सेवन कर सकते है। महिलाओं में पीरियड्स को नियमित करने के लिए फिश मदद कर सकती है। 

Image credits: social media

फोलेट युक्त हरी सब्जियों का सेवन बढ़ाता है प्रजनन क्षमता

हरी पत्तेदार सब्जियों में पर्याप्त मात्रा में फोलेट होता है जो DNA के सिंथेसिस में मदद करता है। हेल्दी एब्रियों के लिए भी फोलेट बहुत जरूरी होता है। 

Image credits: social media

कद्दू के बीज से बढ़ती हैं Male fettility

कद्दू के बीज में मैग्नीशियम, प्रोजेस्ट्रॉन, मैग्ननीशियम होता है, जो पुरुषों की फर्टिलिटी को बढ़ाने खासी मदद करता है।इससे sperm motility बढ़ती है। 

Image credits: social media

अच्छी Reproductive Health के लिए चुकंदर का करें सेवन

चुकंदर बीटा-कैरोटीन का अच्छा सोर्स माना जाता है। रिप्रोडेक्टिव हेल्थ को अच्छा बनाने के लिए रोजाना चुकंदर का सेवन जरूर करें। 

Image credits: social media

गर्मियों में लगेंगी सुपर कूल,आज ही कॉपी करें Malaika के कुरता सेट

एक हफ्ते में घटेगा 5 किलो वज़न, फॉलो करें शिल्पा शेट्टी का डाइट प्लान

अब नहीं फेंकनी पड़ेगी Ice Cream, नॉर्मल फ्रिज में यूं करें स्टोर

पतली कमरिया देख नहीं हटेगी नजरिया,पहनें Shilpa Shetty जैसी Saree