पतली कमरिया देख नहीं हटेगी नजरिया,पहनें Shilpa Shetty जैसी Saree
Hindi

पतली कमरिया देख नहीं हटेगी नजरिया,पहनें Shilpa Shetty जैसी Saree

हैंडलूम सिल्क साड़ी में शिल्पा शेट्टी
Hindi

हैंडलूम सिल्क साड़ी में शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी हैंडलूम सिल्क साड़ी में कमाल लग रही हैं। उन्होंने राउंड नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आप भी पार्टी वियर लुक के लिए ऐसी साड़ी हैवी इयररिंग्स के साथ चुन सकती हैं। 

Image credits: insta
सीक्वेंस साड़ी डिजाइन
Hindi

सीक्वेंस साड़ी डिजाइन

सीक्वेंस साड़ी लगभग हर सेलेब की फेवरेट है। आप भी शिल्पा शेट्टी की तरह रेड सीक्वेंस साड़ी को सिल्वर जूलरी के साथ वियर कर सकती हैं। मार्केट में ये साड़ी 1500 में मिल जाएगी। 

Image credits: insta
फ्लोरल रफल साड़ी
Hindi

फ्लोरल रफल साड़ी

फ्लोरल रफल साड़ी में शिल्पा शेट्टी बहुत हसीन लग रही हैं। उन्होंने श्रग स्टाइल ब्लाउज के इसे पेयर कर सकते हैं। आप भी इसे ट्राई करें,आउटफिट के साथ मिनिमल मेकअप बेस्ट लुक देगा।

Image credits: insta
Hindi

शरारा स्टाइल साड़ी

पार्टी वियर साड़ी ढूंड रही हैं तो नॉर्मल साड़ी की जगह शिल्पा शेट्टी की शरारा स्टाइल साड़ी पहनें। मिनिमल मेकअप संग आप इसे वियर कर सकती हैं। ऑनलाइन4-5 हजार में इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

आइवरी साड़ी डिजाइन

शिल्पा शेट्टी की सिल्वर आइवरी वर्क साड़ी पार्टी के लिए बेस्ट है। आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज और मिनिमल मेकअप के साथ लुक कंप्लीट कर सकती हैं। आजकल इसे खूब पसंद किया जा रहा है। 

Image credits: insta
Hindi

पिंक रेडी टू वियर साड़ी

बोट नेक ब्लाउज के साथ शिल्पा शेट्टी ने पिंक रेडी टू वियर साड़ी पहनी है जो गजब लुक दे रही है। आप मिनिमल मेकअप के साथ लुक कंप्लीट कर सकती है। ये 3 हजार के अंदर आराम से मिल जाएगी।

Image credits: insta
Hindi

टिशू साड़ी

शिल्पा शेट्टी की गोल्डन टिशू साड़ी न्यूली ब्राइड पर खिलेगी। हैवी साड़ी पहनने से बोर हो गई हैं तो इसे ट्राई कर सकती हैं। आप चोकर नेकलेस या लॉन्ग इयररिंग्स के साथ इसे टीमअप करें।

Image credits: insta

सिर्फ 30 मिनट की Walk मूड इनहेंस करने के साथ पहुंचाती हैं इतने फायदे

बिना मेकअप एक्ट्रेस Wamiqa Gabbi का स्किन ग्लो है इस डाइट के कारण

Shocking! महिला की हुई इंसल्ट तो 3 महीने में घटा लिया 36 किलो वजन

15 दिन में पिघल जाएगी चर्बी,फॉलो करें Malaika Arora की डाइट प्लान