अब नहीं फेंकनी पड़ेगी Ice Cream, नॉर्मल फ्रिज में यूं करें स्टोर
Hindi

अब नहीं फेंकनी पड़ेगी Ice Cream, नॉर्मल फ्रिज में यूं करें स्टोर

गर्मियों में अलग है आइसक्रीम खाने का मजा
Hindi

गर्मियों में अलग है आइसक्रीम खाने का मजा

गर्मियों में आइसक्रीम खाने का मजा ही कुछ और है,बहुत से लोग बाहर जाकर खाना पसंद करते हैं तो बच्चों के लिए घर पर आइसक्रीम स्टोर करना बेहद आम बात है। 

Image credits: pexels
नॉर्मल फ्रीजर में आइसक्रीम स्टोर करना मुश्किल
Hindi

नॉर्मल फ्रीजर में आइसक्रीम स्टोर करना मुश्किल

वैसे तो लोगों को लगता है नॉर्मल फ्रीजर में आइसक्रीम स्टोर नहीं की जा सकती। इसके लिए हैवी कूलिंग वाला रेफ्रिरेजरेटर चाहिए होता है पर कहा जाए कि ऐसा नहीं हो क्या कहेंगे।

Image credits: pexels
नॉर्मल फ्रिज में आइसक्रीम स्टोर करते वक्त रखें ध्यान
Hindi

नॉर्मल फ्रिज में आइसक्रीम स्टोर करते वक्त रखें ध्यान

नॉर्मल फ्रिंज में आइसक्रीम स्टोर करते उसे फ्रीजर में बिल्कुल पीछे की ओर रखें। अमूनन इसे आगे रखा जाता है। बार-बार फ्रिज खोलने से तापमान बिगड़ता है और आइसक्रीम पिघल जाती है। 

Image credits: pexels
Hindi

हमेशा बंद करके रखें आइसक्रीम का डिब्बा

आइसक्रीम को फ्रीजर के पीछे लगाने से काम नहीं बनेगा। अगर ढक्कन खुला है तो हवा के संपर्क में आकर इसका स्वाद खराब हो सकता है। ऐसे में हमेशा टाइट ढक्कन पन्नी व रैप कर फ्रिज में रखे।

Image credits: pexels
Hindi

मसालों वाली चीजों के बगल में ना रखें आइसक्रीम

आइसक्रीम स्टोर करते वक्त इसे किसी भी मसालेदार चीजों के बगल में ना रखें। डेयरी प्रोडेक्ट जल्द ही स्मेल सोखते हैं,जिससे इनका स्वाद बिगड़ जाता है। ऐसे में इसे हमेशा अलग रखें। 

Image credits: pexels
Hindi

आइसक्रीम को फ्रॉस्ट-फ्री फ्रीजर में स्टोर करना

फ्रॉस्ट-फ्री फ्रीजर फ्रॉस्ट को बनने से रोकने के लिए ठंड और पिघलने के बीच काम करते हैं। अगर लंबे वक्त तक आइसक्रीम स्टोर करनी है तो इसके लिए डीप फ्रीजर चुने जिसका तापमान कम हो। 

Image credits: pexels
Hindi

दोबारा पिघलने पर ना जमाए आइसक्रीम

अगर आइसक्रीम पिघर गई है और आप इसे फिर से फ्रीजर में जमने के लिए रखते हैं तो इसका टेस्ट अलग होगा। ऐसे में इसे जमाने से अच्छा उस वक्त खाना बेहतर है। 

Image credits: pexels

पतली कमरिया देख नहीं हटेगी नजरिया,पहनें Shilpa Shetty जैसी Saree

सिर्फ 30 मिनट की Walk मूड इनहेंस करने के साथ पहुंचाती हैं इतने फायदे

बिना मेकअप एक्ट्रेस Wamiqa Gabbi का स्किन ग्लो है इस डाइट के कारण

Shocking! महिला की हुई इंसल्ट तो 3 महीने में घटा लिया 36 किलो वजन