Hindi

एक हफ्ते में घटेगा 5 किलो वज़न, फॉलो करें शिल्पा शेट्टी का डाइट प्लान

Hindi

बैलेंस्ड डाइट लेती हैं शिल्पा

शिल्पा शेट्टी को देख कर कोई ये नहीं कह सकता कि वो 49 साल की है। खुद को फिट रखने के लिए शिल्पा बैलेंस्ड डाइट लेती है और प्रॉपर रूटीन फॉलो करती हैं। 

 

Image credits: our own
Hindi

शिल्पा के दिन की शुरुआत पपीते से होती है

अपने दिन की शुरुआत शिल्पा एक  गिलास आंवला जूस और 1 प्लेट पपीते के साथ करती हैं। आंवला स्किन और बालों के लिए बेहद फायदेमंद है तो पपीता हाज़मे को दुरुस्त रखता है ।

 

Image credits: our own
Hindi

शिल्पा की डाइट में शामिल है अंडा

ब्रेकफास्ट में शिल्पा एक ग्लास नारियल पानी और 2 अंडे लेती  हैं। अंडा बॉयल्ड भी हो सकता है आमलेट भी। 

 

Image credits: our own
Hindi

लंच में फिश लेती हैं शिल्पा

लंच की बात करे तो शिल्पा  ब्राउन राइस या दो रोटी , दाल, मछली,  हरी सब्जी और अंडा भुर्जी खाती हैं। 

 

Image credits: our own
Hindi

पोस्ट लंच शिल्पा पीती हैं छाछ

लंच के बाद शिल्पा  छाछ पीना पसंद करती हैं। छाछ डाइट में मौजूद घी तेल को काटने का काम करता है जिससे पाचन तंत्र सही रहता है। 

 

Image credits: our own
Hindi

शाम में शिल्पा खाती हैं ड्राई फ्रूट

शाम के वक्त शिल्पा ड्राई फ्रूट ( अखरोट, काजू ) चाय और चीज स्लाइस का सेवन करती हैं।  चाय में वो ब्राउन शुगर का इस्तेमाल करती है। 

 

 

Image credits: our own
Hindi

डिनर में सैलेड खाती हैं शिल्पा

रात के खाने में शिल्पा सलाद,सूप और सेब का सेवन करती हैं।  शिल्पा को ऑलिव आयल में बना खाना पसंद है।  

Image credits: our own

अब नहीं फेंकनी पड़ेगी Ice Cream, नॉर्मल फ्रिज में यूं करें स्टोर

पतली कमरिया देख नहीं हटेगी नजरिया,पहनें Shilpa Shetty जैसी Saree

सिर्फ 30 मिनट की Walk मूड इनहेंस करने के साथ पहुंचाती हैं इतने फायदे

बिना मेकअप एक्ट्रेस Wamiqa Gabbi का स्किन ग्लो है इस डाइट के कारण