साबुन-शैंपू नहीं ये 7 फूड रोकेंगे हेयरफॉल, खाने में तुरंत करें शामिल
lifestyle Aug 09 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
बाल झड़ने की समस्या
महिला हो या पुरुष सभी ने कभी न कभी बाल झड़ने की समस्या का सामना किया होगा। हेयरफॉल रोकने के लिए कई प्रोडेक्ट यूज किये होंगे पर आ कुछ फूड की मदद से इसे कम कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बाल झड़ने से रोकता अंडा
बाल झड़ने का कारण विटामिन प्रोटीन होता है। ऐसे में अंडा काफी हेल्पफुल है। इसमें प्रोटीन और बायोटिन दोनों प्रचुर मात्रा में होते हैं जो हेयरफॉल रोकने के साथ बालों को लंबा करते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बेरीज का करें सेवन
बेरीज विटामिन्स का खजाना है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों के रोम को हानिकारक चीजों से बचाते हैं,जिससे हेयरफॉल कम होता है। वहीं ये आयरन का भी बेहतरीन सोर्स है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पालक भी हेयरफॉल में असरदार
पालक में फोलेट,आयरन और विटामिन ए और सी जैसे लाभकारी पोषक तत्व होते हैं,जो बालों के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। हेयरफॉल से परेशान हैं तो पालक का सेवन कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्यूना फिश
सैल्मन, हेरिंग और मैकेरल जैसे मछलियों में ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन होता है। अगर आप नॉनवेजेटरियन है और हेयरफॉल से जूझ रहे हैं तो इसका सेवन कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
शकरकंद
शकरकंद बीटा-कैरोटीन का एक अच्छा सोर्स है। शरीर इस कंपाउंड को को विटामिन ए में परिवर्तित करता है, जो बालों के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। आप भी इसका सेवन कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
एवोकाडो विटामिन ई
एवोकाडो विटामिन ई का सोर्स है। जो बालों को हेल्दी रखने के लिए जरूरी है इसमें विटामिन सी विटामिन ई समेत कई ऑक्सीडेंट होते हैं जो बालों को हेल्दी रखते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ड्राई फूट्र्स का सेवन
मेवे और ड्राईफ्रूट्स बालों के विकास के लिए ज़रूरी है। ये अकेले विटामिन्स का 48 फीसदी सोर्स पूरा करता है। अगर आप हर रोज आधा कटोरी ड्राई फ्रूट खाते हैं तो हेयरलॉस से बच सकते हैं।