Hindi

साबुन-शैंपू नहीं ये 7 फूड रोकेंगे हेयरफॉल, खाने में तुरंत करें शामिल

Hindi

बाल झड़ने की समस्या

महिला हो या पुरुष सभी ने कभी न कभी बाल झड़ने की समस्या का सामना किया होगा। हेयरफॉल रोकने के लिए कई प्रोडेक्ट यूज किये होंगे पर आ कुछ फूड की मदद से इसे कम कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बाल झड़ने से रोकता अंडा

बाल झड़ने का कारण विटामिन प्रोटीन होता है। ऐसे में अंडा काफी हेल्पफुल है। इसमें प्रोटीन और बायोटिन दोनों प्रचुर मात्रा में होते हैं जो हेयरफॉल रोकने के साथ बालों को लंबा करते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेरीज का करें सेवन

बेरीज विटामिन्स का खजाना है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों के रोम को हानिकारक चीजों से बचाते हैं,जिससे हेयरफॉल कम होता है। वहीं ये आयरन का भी बेहतरीन सोर्स है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पालक भी हेयरफॉल में असरदार

पालक में फोलेट,आयरन और विटामिन ए और सी जैसे लाभकारी पोषक तत्व होते हैं,जो बालों के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। हेयरफॉल से परेशान हैं तो पालक का सेवन कर सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्यूना फिश

सैल्मन, हेरिंग और मैकेरल जैसे मछलियों में ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन होता है। अगर आप नॉनवेजेटरियन है और हेयरफॉल से जूझ रहे हैं तो इसका सेवन कर सकते हैं।  

Image credits: Pinterest
Hindi

शकरकंद

शकरकंद बीटा-कैरोटीन का एक अच्छा सोर्स है। शरीर इस कंपाउंड को को विटामिन ए में परिवर्तित करता है, जो बालों के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। आप भी इसका सेवन  कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

एवोकाडो विटामिन ई

एवोकाडो विटामिन ई का सोर्स है। जो बालों को हेल्दी रखने के लिए जरूरी है इसमें विटामिन सी विटामिन ई समेत कई ऑक्सीडेंट होते हैं जो बालों को हेल्दी रखते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ड्राई फूट्र्स का सेवन

मेवे और ड्राईफ्रूट्स बालों के विकास के लिए ज़रूरी है। ये अकेले विटामिन्स का 48 फीसदी सोर्स पूरा करता है। अगर आप हर रोज आधा कटोरी ड्राई फ्रूट खाते हैं तो हेयरलॉस से बच सकते हैं।

Image credits: Pinterest

रक्षाबंधन पर खुश होंगी दादी-नानी,गिफ्ट करें Jaya Bachchan सी 8 साड़ी

Raksha Bandhan में बिना गैस जलाए मिनटों में बन जाएगी ये Sweet Dish

Independence Day: भारत के ये फैक्ट कर देंगे हैरान,कही आप तो नहीं अंजान

Taapsee Pannu की Style निराली, Striped टी-शर्ट संग आप भी पहनें Saree