Lifestyle

कांजीवरम से सिल्क साड़ी तक, रेखा की टॉप 10 लुक्स

Image credits: Getty

ऑफ व्हाइट साड़ी

अगर आप डिसेंट लुक पाना चाहती हैं तो रेखा की ऑफ व्हाइट साड़ी को नजरअंदाज ना करें। सदाबहार एक्ट्रेस इस कांजीवरम साड़ी में कहर ढा रही हैं। आप मिनिमल मेअप के साथ इसे पहन सकती हैं। 

Image credits: Getty

ग्रीन साड़ी

आप सिल्क साड़ियां पसंद करती हैं तो अदाकारा की ग्रीन साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं। ग्रीन कलर लुक को चेंज कर देता है। रेखा ने गोल्डन कलर की ज्वेलरी, हैंड बैग कैरी किया है। 

Image credits: Getty

पिंक एंड गोल्डन साड़ी

रेखा की पिंक एंड गोल्डन कांजीवरम साड़ी वेडिंग इवेंट के बेस्ट है। आपके घर में जल्द ही किसी के शादी है तो आप इस साड़ी को रिक्रिएट कर महफिल लूट सकती हैं। 

Image credits: Getty

गोल्डन साड़ी

रेखा के साड़ी कलेक्शन में गोल्डन कलर टॉप पर है। ये अट्रेक्टिव लुक देने के साथ ग्लैमरस बनाता है। अगर करवाचौथ की साड़ी खरीदने का प्लान बना रही हैं तो इससे इंसिप्रेशन ले सकती हैं।

Image credits: Getty

व्हाइट-गोल्डन साड़ी

रेखा व्हाइट-गोल्डन साड़ी में स्टनिंग लग रही हैं। एक्ट्रेस ने फुल स्लीव ब्लाउज और मैंचिंग हैंड बैंग के साथ लुक को कम्पलीट किया है। 

Image credits: Getty

सिल्क नेट साड़ी

रेखा की तरह रॉयल लुक पाने के लिए सिल्क नेट साड़ी बेस्ट रहेगी। आप सिल्क नेट साड़ी के साथ कॉलर वाला ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: Getty

गोल्डन सिल्क साड़ी

रेखा के वॉर्डरोब में गोल्डन कलर टॉप पर रहता है। गोल्डन और ब्राउन कलर की सिल्क साड़ी में रेखा गॉर्जियस लग रही हैं। आप भी इसे ट्राय कर सकती हैं। 

Image credits: Getty

तोतापरी कांजीवरम साड़ी

राखी ने तोतपरी कांजीवरम साड़ी पहन रखी है। वे हमेशा लुक को कंप्लीट करने के लिए स्पेशल ज्वेलरी और पर्स कैरी करती हैं। अगर आप न्यूली मेरिड हैं तो इस साड़ी को ट्राय कर सकती हैं। 

Image credits: Getty

चेक डिजाइन सिल्क साड़ी

सिंपल सिल्क साड़ी की जगह आप रेखा की तरह चेक डिजाइन साड़ी से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। मार्केट में आपको चेक डिजाइन साड़ी की कई वैरायटी मिल जाएंगी। 

Image credits: Getty

Janmashtami के लिए तमन्ना भाटिया के ये लुक हैं बेस्ट

Teachers Day Speech: इन टिप्स को फॉलो कर तैयार करें दमदार स्पीच

किंग खान की इस एक्ट्रेस ने कैटरीना-दीपिका को दी मात, रच दिया इतिहास

Nail Care: अब नहीं टूटेंगे नेल्स, इन टिप्स को करें फॉलो