स्टाइलिश दिखना है तो कॉपी करें अनुपमा फेम काव्या के सिजलिंग लुक
lifestyle Sep 01 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
वन पीस गाउन
अनुपमा की काव्या वन पीस गाउन में काफी सिजलिंग लग रही हैं। लाइट वेट एयररिंग्स, बन के साथ उन्होंने लुक को कंप्लीट किया है। पार्टी के लिए आप इस गाउन का सेलेक्शन कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
शिमरी ड्रेस विथ ब्लेजर
काव्या की शिमरी ड्रेस विथ ब्लेजर काफी ग्लैमरस है। पार्टी वियर के लिए ये भी बेस्ट ऑप्शन है। आप स्ट्रेट या कर्ल हेयर के साथ इसे कैरी सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
ब्लैक ड्रेस
मदालसा शर्मा का फैशन सेेंस का कोई जवाब नहीं। कॉकटेल पार्टी के लिए आप स्ट्रिप ब्लैक ड्रेस परफेक्ट हैं। आप लाइट इयररिंग्स और हाई हील्स के साथ इसे पहन सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
रेड हाई स्लिट ड्रेस
मिथुन चक्रवर्ती की बहू रेड हाई स्लिट ड्रेस में बिजली गिरा रही हैं। आप बर्डथे या फिर किसी पार्टी में मिनिमल मेकअप के साथ इस हाई स्लिट ड्रेस को कैरी सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
स्कर्ट टॉप विथ शायनी जेकेट
अनुपमा फेम काव्या ने स्कर्ट टॉप विथ शायनी जेकेट को कैरी किया है। पार्टी लुक को मदालसा ने स्मोकी आइज और कर्ल हेयर के साथ कंप्लीट किया है।
Image credits: insta
Hindi
ग्रे सेक्विन आउटफिट
काव्या डीप नेक ग्रे सेक्विन ड्रेस में काफी हॉट लग रही हैं। अगर आपको डीप नेक पहनना पसंद है तो ये आउटफिट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएगा।
Image credits: insta
Hindi
लेयर्ड ड्रेस
काव्या की स्काई ब्लू कलर की लेयर्ड ड्रेस काफी सुंदर लगी हैं। उन्होंने ड्रेस व्हाइट ब्लेजर, ट्रांसपेरेंट हील्स के साथ स्टाइल की है। पार्टी के लिए आपके लिए लेयर्ड ड्रेस भी बेस्ट है।