Lifestyle

स्टाइलिश दिखना है तो कॉपी करें अनुपमा फेम काव्या के सिजलिंग लुक

Image credits: insta

वन पीस गाउन

अनुपमा की काव्या वन पीस गाउन में काफी सिजलिंग लग रही हैं। लाइट वेट एयररिंग्स, बन के साथ उन्होंने लुक को कंप्लीट किया है। पार्टी के लिए आप इस गाउन का सेलेक्शन कर सकती हैं। 

Image credits: insta

शिमरी ड्रेस विथ ब्लेजर

काव्या की शिमरी ड्रेस विथ ब्लेजर काफी ग्लैमरस है। पार्टी वियर के लिए ये भी बेस्ट ऑप्शन है। आप स्ट्रेट या कर्ल हेयर के साथ इसे कैरी सकती हैं। 

Image credits: insta

ब्लैक ड्रेस

मदालसा शर्मा का फैशन सेेंस का कोई जवाब नहीं। कॉकटेल पार्टी के लिए आप स्ट्रिप ब्लैक ड्रेस परफेक्ट हैं। आप लाइट इयररिंग्स और हाई हील्स के साथ इसे पहन सकती हैं। 

Image credits: insta

रेड हाई स्लिट ड्रेस

मिथुन चक्रवर्ती की बहू रेड हाई स्लिट ड्रेस में बिजली गिरा रही हैं। आप बर्डथे या फिर किसी पार्टी में मिनिमल मेकअप के साथ इस हाई स्लिट ड्रेस को कैरी सकती हैं। 

Image credits: insta

स्कर्ट टॉप विथ शायनी जेकेट

अनुपमा फेम काव्या ने स्कर्ट टॉप विथ शायनी जेकेट को कैरी किया है। पार्टी लुक को मदालसा ने स्मोकी आइज और कर्ल हेयर के साथ कंप्लीट किया है। 

Image credits: insta

ग्रे सेक्विन आउटफिट

काव्या डीप नेक ग्रे सेक्विन ड्रेस में काफी हॉट लग रही हैं। अगर आपको डीप नेक पहनना पसंद है तो ये आउटफिट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएगा।  

Image credits: insta

लेयर्ड ड्रेस

काव्या की स्काई ब्लू कलर की लेयर्ड ड्रेस काफी सुंदर लगी हैं। उन्होंने ड्रेस व्हाइट ब्लेजर, ट्रांसपेरेंट हील्स के साथ स्टाइल की है। पार्टी के लिए आपके लिए लेयर्ड ड्रेस भी बेस्ट है। 

Image credits: insta

कांजीवरम से सिल्क साड़ी तक, रेखा के टॉप 10 लुक्स

Janmashtami के लिए तमन्ना भाटिया के ये लुक हैं बेस्ट

Teachers Day Speech: इन टिप्स को फॉलो कर तैयार करें दमदार स्पीच

किंग खान की इस एक्ट्रेस ने कैटरीना-दीपिका को दी मात, रच दिया इतिहास