Lifestyle

43 की उम्र में पाएं छरहरा बदन, पहनें Sweta Tiwari के 9 ब्लाउज डिजाइन

Image credits: insta

ब्रॉड नेक ब्लाउज डिजाइन

वेडिंग नाइट में आप ब्रॉड नेक शिमरी ब्लाउज डिजाइन पहन सकते हैं। ये देखने में फ्यूजन लुक देती है। आप चाहें तो नो ज्वेलरी लुक भी ले सकती हैं। 

Image credits: insta

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन

श्वेता ग्रीन शिमरी साड़ी में प्यारी लग रही हैं। आप श्वेता के स्वीटहार्ट नेक ब्लाउड डिजाइन को शादी के लिए ऑप्शन बना सकती हैं। आप इसे सिंपल कंट्रास्ट साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta

प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन

श्वेता ने थाई स्लिट स्कर्ट के साथ वी नेक प्रिंटेड ब्लाउज पहना है। आप बंद गला प्रिंटड डिजाइन को स्कर्ट और लहंगा दोनों के साथ पेयर कर डिफरेंट लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta

ब्रालेट ब्लाउज

रिवीलिंग पहनना चाह रही हैं तो श्वेता की तरह बैकलेस ब्रालेट ब्लाउज पहनें। ये अटायर को ग्लैमरस लुक देने में कोई कमी नहीं रखते हैं। 

Image credits: insta

वी नेक ब्लाउज

साड़ी को मॉर्डन और एथनिक लुक देना है तो वी नेक ब्लाउज पहनें। ये आप किसी भी ड्रेस के साथ वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta

हॉल्टर नेक टाइनोट ब्लाउज

यंग गर्ल्स के लिए हॉल्टर नेक टाइनोट ब्लाउज परफेक्ट है। ये ग्लैमरस लुक के साथ बजट में होते हैं। आप इसे साड़ी-लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं। इसेक साथ ऑक्सीडेंट ज्वेलरी बेस्ट रहेगी। 

Image credits: insta

शोल्डलरलेस थ्री डी प्रिंट ब्लाउज

आप ब्राइडमेड है सबसे जुदा दिखना है तो श्वेता के 3डी प्रिंट शोल्डलरलेस ब्लाउज से इंसिप्रेशन लें। आप स्कर्ट, साड़ी ॉके साथ इसे पेयर करें। ब्लाउज के साथ नो ज्वेलरी लुक जंचता है। ,

Image credits: insta

गोल्डन एंब्रॉयडरी ब्लाउज

वेडिंग पार्टी के लिए गोल्डन एंब्रॉयडरी ब्लाउज परफेक्ट रहते हैं। आप श्वेता के ्ब्लाउज से इंसिप्रेश लें। लहंगे और साड़ी के साथ ये खूब जचंते हैं। लुक के साथ न्यूड मेकअप बेस्ट रहेगा। 

Image credits: insta
Find Next One