Lifestyle

OMG! AUDI से महंगी बिकी व्हिस्की की एक बोतल, जान लीजिए खासियत

Image credits: pexels

शराबों की बाप ये महंगी व्हिस्की

आपने एक से बढ़कर एक महंगी शराब के बारे में सुना होगा लेकिन आज आपको एक ऐसी स्कॉच व्हिस्की  के बारे में बताएंगे जो कीमत औऱ स्वाद के मामले में सभी महंगी शराबों को मात देती है। 

Image credits: pexels

सबसे महंगी स्कॉच व्हिस्की की निलामी

दरअसल, लंदन में दुनिया की सबसे महंगी और लिमिटेड मानी जानी वाली व्हिस्की की निलामी की गई। जिसे खरीदने के लिए लोगों ने करोड़ों की बोली लगाई। 

Image credits: pexels

2.3 बिलियन में बिकी स्कॉच विहस्की

लंदन में लगाई इस यूनिक व्हिस्की को एक बिजनेसमैन ने 2.3 बिलियन यानी लगभग 22 करोड़ में खरीदा है। 

Image credits: pexels

बेहद खास है स्कॉच व्हिस्की The Macallan Adami 1926

लंदन में नीलाम हुई The Macallan Adami 1926 को पाने के लिए हजारों बिजनैसमैन बोली लगाते हैं लेकिन वह उसे पाने में सफल नहीं हो पाते हैं। 

 

 

Image credits: pexels

दुनिया में मौजूद हैं केवल 40 बोतल

The Macallan Adami 1926  को 1986 में बनाया गया था। खास बात ये थे कि इसकी केवल 40 बोतलें उत्पादित की गई थी। इन्हें फ्रीज करने के लिए स्पेशल टेक्निक का यूज किया गया था। 

 

 

Image credits: pexels

60 साल में तैयार की गई The Macallan Adami

स्कॉच व्हिस्की को 60 साल तक डॉर्क ओरी शेर में पकाया गया है। जिसके बाद इसे बेचने की जगह निलाम करने की घोषणा की गई। 

Image credits: pexels

अमीरों का पहली पसंद The Macallan Adami

The Macallan Adami  अमीरों की पहली पसंद है। जिसे खरीदना आसान नहीं है। पैसे देकर भी अमीर लोग इसे नहीं खरीद पाते हैं। हजारों बिजनैसमैन इसे खरीदने की हसरत रखते हैं। 

Image credits: pexels
Find Next One