Lifestyle

सलमान से दोस्ती पंजाबी सिंगर को पड़ी भारी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हमला

Image credits: Getty

फेमस पंजाबी सिंगर Gippy Grewal के घर फायरिंग

पंजाबी सिंगर और एक्टर गिपी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर में गोलीबारी की गई। हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने ली थी। इस हमले से ग्रिपी हैरान है। 

 

 

Image credits: Getty

ग्रिपी की सलमान खान से दोस्ती लॉरेंस को पसंद नहीं

ग्रिपी ग्रेवाल के घर हमले के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से संदेश दिया गया कि-ये हमला सलमान खान के लिए था जिसे वह अपना जिगरी भाई मानते हैं। 

 

 

Image credits: Getty

ग्रिपी ने सलमान खान से दोस्ती पर किया इनकार

वहीं लॉरेंस बिश्वोई गैंग की हमले के बाद इस मामले में ग्रिपी ने रिएक्शन दिया है और कहा है कि उनकी और सलमान खान की कोई दोस्ती नहीं है। वह सलमान से केवल 2 बार मिले हैं। 

Image credits: Getty

हमले के वक्त घर पर नहीं थे ग्रिपी

लॉरेंस बिश्वोई की गैंग ने ये हमला कनाडा स्थित घर में रात 12-1 बजे के करीब किया। गनीमत रही कि ग्रिपी उस वक्त घर पर नहीं थे। 

Image credits: Getty

ग्रिपी को सलमान खान से दूर रहने की नसीहत

लॉरेंस ग्रुप ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि बोल अब तेरा सलमान भाई बचाए आकर। तुम्हें हमसे कोई नहीं बचा सकता। 

 

 

Image credits: INSTA

सलमान खान से लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी

लॉरेंस कई बार सलमान खान को मारने की धमकी दे चुका है, 2008 में सलमान ने काले हिरण का शिकार किया था। जो बिश्नोई समाज में पूज्य माना जाता है। तब वह सलमान को मारने की धमकी देता है। 

 

Image credits: social media

सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी लॉरेंस बिश्नोई का हाथ

लॉरेंस बिश्वोई ने बीते साल फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। घर जा रहे मूसेवाला को लॉरेंस गैंग के गुर्गों ने मौत के घाट उतार दिया था। 

Image credits: Instagram

इस मंदिर के सामने वैज्ञानिक भी नतमस्तक,अभी तक नहीं सुलझ पाए रहस्य

सिंपल साड़ी भी लगेगी महंगी, Tina Dutta के लुक करें Try

5 फेरारी के बराबर Hardik Pandya के घर की कीमत, इन सुविधाओं से लैस

हील्स बिना दिखेंगी लंबी, Gurpurab पर पहनें ऐसे 7 सूट-सलवार डिजाइन