Lifestyle

प्लस साइज गर्ल्स के लिए राखी पर बेस्ट रहेंगे गीता कपूर के 10 एथनिक सूट

Image credits: PTI

शरारा सूट

इस तरीके का शरारा सूट हमेशा काफी ट्रेंड में रहता हैं। आप चाहें तो इसे फेस्टिवल लुक में कैरी कर सकती हैं। इसका स्टाइल एवरग्रीन है और ये शादी से लेकर त्योहार तक में ये बेस्ट लगता है।

Image credits: PTI

डिजाइनर कुर्ता पैंट

ये धोती सलवार और कुर्ती का कॉन्बिनेशन बहुत ही बेहतरीन है। गीता ने ज्वैलरी के साथ इसकी खूबसूरती बढ़ाई है। इस आउटफिट की खासियत यह है कि आपको दुपट्टा डालने की जरूरत नहीं है।

Image credits: PTI

अनारकली सूट

अनारकली सूट देखने मे काफी स्टाइलिश लगते हैं। इसे आप त्योहार पर आंख बंद करके पहन सकती हैं। अनारकली सूट के साथ आप गीता कपूर की तरह प्लाजो या लेगिंग डाल सकती हैं। 

Image credits: PTI

प्लेन बॉर्डर डिजाइन सूट

आप प्लेन ब्लैक रंग के सूट के साथ कलरफुल दुपट्टा या ऐसा एम्ब्रॉयडरी वाला दुपट्टा ले सकती हैं। सूट को बॉर्डर के साथ डिजाइन कराते हुए आप ऐसा बेहद स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। 

Image credits: PTI

फ्लोरल अनारकली सूट

 

इस तरह के सुंदर फ्लोरल अनारकली सलवार और कुर्ती सेट में हर लड़की स्टाइलिश दिखेगी। आप अपने मनमुताबिक घेरदार प्लीट्स चुन सकती हैं।

Image credits: PTI

प्रिंटेड अनारकली सूट

प्लेन प्रिंटेड फैब्रिक पर आप ऐसा कुछ अनारकली सूट सिलवा सकती हैं। इसकी नेकलाइन के पास ऐसा कुछ सुंदर डिजाइन रखें और कंप्लीट लुक के लिए सुंदर दुपट्टा कैरी करें।

Image credits: PTI

हैवी प्लाजो सेट

हैवी प्लाजो सेट काफी ट्रेंडिंग और डिमांड में रहते हैं। आप ऐसा हैवी सूट ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। इसे पहन कर इस राखी पर आप वाकई काफी क्लासी लगने वाली हैं।

Image credits: PTI

एथनिक अनारकली सूट

पार्टी वियर के हिसाब से ये प्रिंटेड अनारकली सूट बहुत ही शानदार है। इससे आपको एथनिक और मॉडर्न दोनों ही लुक एक साथ मिलेगा। राउंड नेक कुर्ती पर दुपट्टा इसे और खूबसूरत बना रहा है।

Image credits: PTI

रेड अनारकली सूट

अगर आप भी अपने लिए एक लाल रंग के सलवार सूट को बनवाने वाली है तो आपको इस डिजाइन को एक मौका जरूर देना चाहिए। इसमें मोती वर्क कमाल का है और फैब्रिक के संग नेट पैच वर्क कमाल है।

Image credits: PTI

Rakshabandhan 2023: राखी पर पहने हिना खान के ये धमाकेदार सूट

Rakshabandhan Gifts: इस राखी बहन को दें ये फाइनेंश्यिल गिफ्ट्स

Raksha Bandhan पर पहने ये पाकिस्तानी सूट, सब करेंगे तारीफ

Ayesha Singh के 10 लहंगा से नहीं हटेगी नजर, रक्षाबंधन पर करें कॉपी