Lifestyle

Ayesha Singh के 10 लहंगा से नहीं हटेगी नजर, रक्षाबंधन पर करें कॉपी

Image credits: PTI

एम्बॉयडरी वर्क लहंगा

इस रक्षाबंधन पर आप चाहें तो आयशा सिंह की तरह ऐसा कुछ एम्बॉयडरी वर्क लहंगा ले सकती हैं। ये देखने में काफी हैवी लगते हैं लेकिन पहनने में काफी हल्के और आरामदायक रहते हैं।

Image credits: PTI

सीक्वेन वर्क लहंगा

आजकल मार्केट में सीक्वेन वर्क लहंगा काफी ट्रेंड में हैं। आप चाहें तो ऐसा कुछ आइवरी कलर में आयशा की तरह सीक्वेन लहंगा लें। लेकिन ध्यान रखें कि दुपट्टे पर ज्यादा वर्क ना हो।

Image credits: PTI

कंट्रास्ट कलर लहंगा

इस तरह के फूल-पत्ती डिजाइन वाले लहंगे आपको खूब बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। आप अपने पसंदीदा दो रंगों को कंट्रास्ट कलर लहंगा में चुन सकती हैं। 

Image credits: PTI

इंडो वेस्टर्न लहंगा

ऐसे लहंगे आपको स्कर्ट और टॉप का लुक देते हैं। आप क्रॉप टॉप स्टाइल में लहंगे की चोली सिलवाकर इसे लॉन्ग स्कर्ट पैटर्न में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: PTI

बॉर्डर वर्क लहंगा

इस तरह के लहंगा कई सालों से चले आ रहे हैं। इंडो वेस्टर्न लहंगा में आप अपने मनमुताबिक बॉर्डर चेंज भी करा सकती हैं। ध्यान रखें कि एकसा लेस वर्क दुपट्टे के साथ चोली पर भी हो।

Image credits: PTI

हैवी डार्क शेड लहंगा

अगर आपके घर में आगे किसी की शादी आने वाली है तो आप राखी पर इस तरह का हैवी डार्क शेड लहंगा ले सकती हैं। ताकि आगे चलकर इसे आप किसी वेडिंग फंक्शन में आसानी से पहन सकें।

Image credits: PTI

आइवरी लहंगा

आजकल आइवरी कलर खूब चलन में हैं आप भी अपने मुताबिक कोई भी रंग चुनकर आयशा जैसा स्टाइल कॉपी कर सकती हैं। दुपट्टे को आप इस नए स्टाइल में कैरी करें।

Image credits: PTI

एवरग्रीन वाइट लहंगा

अगर आप कुछ बहुत ही सिंपल और डीसेंट लेना चाह रही हैं तो ऐसा कुछ एवरग्रीन वाइट लहंगा चुन सकती हैं। इसपर आप लाइट वर्क ही चुनें जो कि आपको सबसे हटकर लुक देगा।

Image credits: PTI

जैकेट लहंगा स्टाइल

अगर आप दुपट्टा कैरी नहीं करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस की तरह जैकेट लहंगा स्टाइल ट्राई करें। ये आपको बाकी लोगों से अलग लुक देगा और कैरी करना भी आसान होगा।

Image credits: PTI

सितारा कढ़ाई लहंगा

आयशा की तरह आप ऐसा कुछ सितारा कढ़ाई लहंगा भी आजमा सकती हैं। ये दिखने में काफी सिंपल और अट्रैक्टिव लगते हैं। ध्यान रखें कि इसपर आप हैवी ज्वैलरी कैरी करें।

Image credits: PTI

टीनएजर्स रक्षाबंधन पर पहनें Anjali Arora जैसे 10 कूल Western Outfit

न्यूली मैरिड के लिए बेस्ट हैं ये ब्लाउज, लूट लेंगी महफिल

Raksha Bandhan 2023: इस रक्षाबंधन पहनें ये सेलिब्रिटी आउटफिट

10 मराठी ब्राइडल साड़ी के लिए देखें Ankita Lokhande का वॉर्डरोब