Lifestyle
इस रक्षाबंधन पर आप चाहें तो आयशा सिंह की तरह ऐसा कुछ एम्बॉयडरी वर्क लहंगा ले सकती हैं। ये देखने में काफी हैवी लगते हैं लेकिन पहनने में काफी हल्के और आरामदायक रहते हैं।
आजकल मार्केट में सीक्वेन वर्क लहंगा काफी ट्रेंड में हैं। आप चाहें तो ऐसा कुछ आइवरी कलर में आयशा की तरह सीक्वेन लहंगा लें। लेकिन ध्यान रखें कि दुपट्टे पर ज्यादा वर्क ना हो।
इस तरह के फूल-पत्ती डिजाइन वाले लहंगे आपको खूब बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। आप अपने पसंदीदा दो रंगों को कंट्रास्ट कलर लहंगा में चुन सकती हैं।
ऐसे लहंगे आपको स्कर्ट और टॉप का लुक देते हैं। आप क्रॉप टॉप स्टाइल में लहंगे की चोली सिलवाकर इसे लॉन्ग स्कर्ट पैटर्न में कैरी कर सकती हैं।
इस तरह के लहंगा कई सालों से चले आ रहे हैं। इंडो वेस्टर्न लहंगा में आप अपने मनमुताबिक बॉर्डर चेंज भी करा सकती हैं। ध्यान रखें कि एकसा लेस वर्क दुपट्टे के साथ चोली पर भी हो।
अगर आपके घर में आगे किसी की शादी आने वाली है तो आप राखी पर इस तरह का हैवी डार्क शेड लहंगा ले सकती हैं। ताकि आगे चलकर इसे आप किसी वेडिंग फंक्शन में आसानी से पहन सकें।
आजकल आइवरी कलर खूब चलन में हैं आप भी अपने मुताबिक कोई भी रंग चुनकर आयशा जैसा स्टाइल कॉपी कर सकती हैं। दुपट्टे को आप इस नए स्टाइल में कैरी करें।
अगर आप कुछ बहुत ही सिंपल और डीसेंट लेना चाह रही हैं तो ऐसा कुछ एवरग्रीन वाइट लहंगा चुन सकती हैं। इसपर आप लाइट वर्क ही चुनें जो कि आपको सबसे हटकर लुक देगा।
अगर आप दुपट्टा कैरी नहीं करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस की तरह जैकेट लहंगा स्टाइल ट्राई करें। ये आपको बाकी लोगों से अलग लुक देगा और कैरी करना भी आसान होगा।
आयशा की तरह आप ऐसा कुछ सितारा कढ़ाई लहंगा भी आजमा सकती हैं। ये दिखने में काफी सिंपल और अट्रैक्टिव लगते हैं। ध्यान रखें कि इसपर आप हैवी ज्वैलरी कैरी करें।