Rakshabandhan 2023: राखी पर पहने हिना खान के ये धमाकेदार सूट
lifestyle Aug 27 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Instagram
Hindi
रक्षाबंधन 2023 (Rakshabandhan kab hai)
रक्षाबंधन का त्यौहार इस साल 30 अगस्त को मनाया जा रहा है ऐसे में अगर आप अपने लुक को लेकर परेशान है तो हिना खान के स्टाइलिश वार्डरोब के आईडिया आपके काम आ सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
अनारकली सूट
इन दिनों एक्ट्रेस हिना खान का अनारकली सूट इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। येलो कलर के सूट के साथ उन्होंने फ्लोरल दुपट्टा कैरी किया है।
Image credits: instagram
Hindi
आलिया कट सूट
रक्षाबंधन पर आप हिना खान का आलिया कट सूट भी ट्राई कर सकती हैं यह गॉर्जियस लुक देने के साथ काफी ज्यादा ट्रेंड में है।
Image credits: instagram
Hindi
व्हाइट अनारकली सूट
व्हाइट अनारकली सूट आपको स्टनिंग लुक देने में कोई कसर नहीं छोड़ता। आप हिना खान का यह सूट भी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ आप हैवी इयररिंग्स पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नायरा कट सूट
इन दिनों नायरा कट सूट कभी काफी ट्रेंड है। ऐसे में आप हिना खान के इस लाइट ग्रीन कलर सूट को ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
यलो सिल्क कुर्ता सेट
हिना खान का यह यलो कुर्ता सेट सिल्क मैटेरियल में है। जिस पर फ्रंट में गोटा पट्टी और हैवी एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। रक्षाबंधन पर आप इसे भी पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्क अनारकली सूट
अनारकली सूट तो वैसे ही काफी चेंज में है लेकिन सिल्क अनारकली सूट आपको ग्लैमरस लुक देने में कोई कसर नहीं छोड़ते इसलिए राखी मे बेस्ट दिखने के लिए ये बिल्कुल बेस्ट ऑप्शन है।
Image credits: instagram
Hindi
ए लाइन सूट
इस रक्षाबंधन अगर आप हैवी लुक ट्राई करना चाहती हैं तो ए लाइन का यह सूट भी काफी ज्यादा सुंदर है और यह आपको हैवी लुक देने में काफी ज्यादा हेल्प करता है।