Raksha Bandhan पर पहने ये पाकिस्तानी सूट, सब करेंगे तारीफ
Hindi

Raksha Bandhan पर पहने ये पाकिस्तानी सूट, सब करेंगे तारीफ

Hindi

रक्षाबंधन पर पहने ये बेस्ट पाकिस्तानी सूट

रक्षाबंधन ( Rakshabandhan 2023) नजदीक है। हर कोई तैयारियों में जुटा हुआ है। अगर आप भी Rakhi पर कुछ अलग पहननना चाहती हैं तो हम आपके लिए खास पाकिस्तानी सूट लेकर आए हैं। 

Image credits: pinterset
Hindi

Lawn suits

लॉन सूट सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग पाकिस्तानी सूट है। समर सीजन के लिए ये सूट बेस्ट रहते हैं। लॉन फेब्रिक से बनी कुर्ती खूबसूरत लुक देती है। राखी (Rakhi) पर आप इसे कैरी कर सकती हैं। 
 

Image credits: pinterest
Hindi

Patiala Salwar Kameez

पटियाला सलवार कमीज भी काफी पसंद किए जाते हैं। आप शिफॉन या रेशमी दुपट्टे के साथ शार्ट और लॉन्ग पहन सकती हैं। फेस्टिवल के अलावा आप इसे कैजुअल ड्रेस के तौर पर भी पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

Frock Kurti Salwar Kameez

पाकिस्तानी फ्रॉक कुर्ती सलवार कमीज भी अच्छा ऑप्शन है। ये एथनिक होने के साथ आपको बॉटम में फ्रिल्ड ड्रेस का एक्सपीरियंस देता है। मल्टीकलर में ये सूट काफी खूबसूरत लगता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

Straight Salwar Kameez

स्ट्रेथ सलवार कमीज बॉटिक प्रिंट में होती है। इस सूट को डार्क कलर में काफी पसंद किया जाता है। आप डार्क कलर पहनने की सोच रही हैं तो आप इसे ट्राय कर सकते हैं। 
 

Image credits: pinterest
Hindi

Long Straight-Cut Churidar

लॉन्ग स्ट्रेथ कट चूड़ीदार सूट्स फेस्विल सीजन के लिए काफी पसंद किए जाते हैं। आप रक्षाबंधन पर इसे पहन सकती है। ये एटायर आपके लुक को चांर चाद लगाता है।
 

Image credits: pinterest
Hindi

jacket or shrug suit

श्रग स्टाइल सूट भी काफी ट्रेंड है। मैरिड हो या अनमैरि़ड फेस्टिव सीजन के लिए ये परफेक्ट है। इसे आप बिना दुपट्टे के कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

Anarkali suit

अनारकली सूट क्लासिक लुक देते हैं। ये काफी ज्यादा हैवी होते हैं। अगर आप भी हैवी लुक चाहती हैं तो अनारकली सूट परफेक्ट है। 
 

Image credits: pinterest
Hindi

शरारा सूट

बॉटम वियर शरार सूट भी महिलाओं में काफी पसंद किए जाते हैं। कमर तक फिट और नीचे से घेरदार लुक देने वाले इस सूट में आपका फिगर अच्छे से फ्लॉन्ट होता है। 
 

 

Image credits: pinterest

Ayesha Singh के 10 लहंगा से नहीं हटेगी नजर, रक्षाबंधन पर करें कॉपी

टीनएजर्स रक्षाबंधन पर पहनें Anjali Arora जैसे 10 कूल Western Outfit

न्यूली मैरिड के लिए बेस्ट हैं ये ब्लाउज, लूट लेंगी महफिल

Raksha Bandhan 2023: इस रक्षाबंधन पहनें ये सेलिब्रिटी आउटफिट