Hindi

पतिदेव हार बैठेंगे दिल, जब पहनेंगी Genelia D'Souza की 10 साड़ियां

Hindi

गोल्डन-ब्लैक साड़ी

गोल्डन-ब्लैक साड़ी में जेनेलिया अप्सरा से कम नहीं लग रही। उन्होंने राउंड नेक फुल स्लीव ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स पहने हैं। मिनिमल मेकअप और बन खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। 

Image credits: insta
Hindi

रफल साड़ी

ब्लैक रफल साड़ी को जेनेलिया ने वी नेक वेलवेट ब्लाउज संग पेयर किया है। अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो ये साड़ी बेस्ट है। स्ट्रेट हेयर और ऑक्सीडेंट ज्वेलरी संग आप लुक पूरा करें। 

Image credits: insta
Hindi

प्रिंटेड सिल्क साड़ी

जेनेलिया प्रिंटेड सिल्क साड़ी में हसीन लग रही है। ब्लैक साड़़ी में एंब्रॉयडरी का बॉर्डर है। एक्ट्रेस ने हैवी ब्लाउज,इयररिंग्स चुने। आप भी मिनिमल मेकअप संग लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

सीक्वेन ब्लैक साड़ी

सीक्वेन ब्लैक साड़ी में एक्ट्रेस ग्लैमरस लग रही हैं। उन्होंने साड़ी को मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज और चोकर नेकलस संग पेयर किया। हेयरस्टाइल के उन्होंने बन चुना है। 

Image credits: insta
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

2023 में प्रिंटेड साड़ी ट्रेंड में रही। एक्ट्रेस ने व्हाइट प्रिंटेड साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आप ये साड़ी ऑक्सीडेंट ज्वेलरी संग पेयर करें। मेकअप मिनिमल ही रखें। 

Image credits: insta
Hindi

रेड साड़ी

नेटेड गोल्डर एंब्रायडरी साड़ी में जेनेलिया कमाल लग रही हैं। एक्ट्रेस ने मिनिमल ज्वेलरी और हैवी मेकअप से लुक कंप्लीट किया। अगर आपकी न्यूली ब्राइड हैं तो ये साड़ी आप पर खूब जचेंगी। 

Image credits: insta
Hindi

बेज कलर साड़ी

आजकल सिंपल साड़ी का क्रेज है। जेनेलिया ने बेज कलर साड़ी को हॉल्टर नेक हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग पेयर किया है।। उन्होंने ग्लॉसी मेकअप किया ,आप शादी में लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

नेवी ब्लू साड़ी

एक्ट्रेस ने जॉर्जट नेवी ब्लू साड़ी वियर की है। जो ग्लैमरस लग रही है। साड़ी ेंमें हल्की शाइनी डिजाइन दी गई है। उन्होंने हैवी डिजाइन बंद गला ब्लाउज पहना है। आप भी इसे पहन सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

यलो साड़ी

पूजा-पाठ के लिए जेनेलिया की कॉटन यलो साड़ी बेस्ट है। साड़ी में ग्रीन बार्डर है। उन्होंने कॉलर ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स लुक कंप्लीट किया। आप भी इस साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: insta

लहंगे के 8 ट्रेंडी डिजाइन, जिसे पहनकर कजिन की शादी में लगेंगी मधुबाला!

सहेली की शादी में होगा चर्चा ! जब पहनेंगी मालविका मोहानन की साड़ियां

पाकिस्तान की ये ऐक्ट्रेस Lawyer भी है, रानियों जैसी है लाइफस्टाइल 

क्रिसमस के लिए बेस्ट हैं नेहा धूपिया की ये रेड ड्रेस !