500 करोड़ भी पड़ जाएंगे कम,जानें दुनिया की सबसे महंगी घड़ी की कीमत
lifestyle Mar 06 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:pinterest
Hindi
अनंत अंबानी के पास करोड़ों का वॉच कलेक्शन
अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में 16 करोड़ की घड़ी देखकर मार्क जुकरबर्ग उनकी पत्नी हैरान हो गए थे लेकिन क्या आप दुनिया की सबसे महंगी घड़ी के बारे में जानते हैं?
Image credits: insta- shloka_ambani
Hindi
दुनिया की सबसे महंगी घड़ी
दुनिया की सबसे महंगी घड़ी की कीमत कई देशों की अर्थव्यवस्था से ज्यादा है। लंदन बेस्ड कंपनी Graff Diamonds ने 2014 में graff diamonds hallucination watch को पेश किया था।
Image credits: pinterest
Hindi
110 हीरों से तैयार की गई घड़ी
Graff diamonds hallucination watch कई मायनों में खास है। इसी अलग-अलग तरह के 110 हीरों से मिलकर तैयार किया गया है। जो विभिन्न रंगों में है। ये दिखने में बेहद सुंदर लगती है।
Image credits: pinterest
Hindi
घड़ी को बनाने में चले 5 साल
रिपोर्ट्स के मुताबिक Graff diamonds hallucination watch को बनाने में 5 साल का वक्त लगा। इसे डायमंड स्पेशलिस्ट,कारीगरें के साथ 30 लोगों की टीम ने तैयार किया है।
Image credits: pinterest
Hindi
Graff diamonds hallucination watch की कीमत
Graff diamonds hallucination watch की कीमत लगभग 55 मिलियन डॉलर यानी 4 अरब से ज्यादा बताई जाती है ये घड़ी केवल बड़े-बड़े बिजनेसमैन और सेलिब्रिटीज ही खरीद सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
हीरों से बन जाएगी अंगूठी
रिपोर्ट्स के अनुसार, 2015 में Graff diamonds ने फेसिनेशन लॉन्च किया था। जिसके तरह घड़ी में लगे हीरों को रिंग में चेंज किया जा सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
देखते बनती है घड़ी की खूबसूरती
हीरों,प्लेटिनम,रत्नों से तैयार ये घड़ी बेहद खूबसूरत है। इसे जो भी देखता है उसका दीवाना हो जाता है। 10 सालों से Graff diamonds hallucination watch दुनिया की सबसे महंगी घड़ी है।