Lifestyle

महाशिवरात्रि पर बनाएं आसान खूबसूरत रंगोली डिज़ाइन ! सब करेंगे तारीफ

Image credits: our own

बेलपत्र रंगोली

पूजा की सामग्रियों में बेल पत्र शिवलिंग के लिए शुभ माना जाता है,  इस बेलपत्र की रंगोली डिजाइन घर के आंगन में  बना सकती हैं। बिगिनर्स के लिए ये रंगोली डिज़ाइन बहुत आसान होगा बनाना। 

 

 

Image credits: our own

आसान विधि का शिवलिंग

अगर आप पहली बार रंगोली बना रही हैं  तो ये डिज़ाइन आप देख कर आसानी से बना सकती हैं जिसमे एक गोला बना कर रंग भरें और फिर उसमे शिवलिंग बना दें। 

 

Image credits: our own

महादेव के नाम की रंगोली

 ये बहुत प्यारी डिज़ाइन है।  अगर आपको फूल बनाने में मुश्किल हो तो सिंपल सर्किल बनाकर उसमे शिवलिंग बनाए और महादेव लिख दें। 

 

Image credits: our own

चाक से डिज़ाइन कर भरें रंग

इस डिज़ाइन में भी बेल पत्र और फूल बनाए गए हैं। आप चाहे तो चाक से पहले डिज़ाइन बना लें फिर रंग भरें।  इससे आपको आसानी होगी और आपकी डिज़ाइन भी साफ़ बन जाएगी। 


 

Image credits: our own

महादेव की चीज़ों वाली डिज़ाइन

इस डिज़ाइन में महादेव की पसंद वाली सामग्री है।उनका त्रिशूल ,कलश से गिरता दूध। ये डिज़ाइन भी आप पहले चॉक से बना लें फिर ढक्क्न की मदद से रंग भरें ताकि आपकी रंगोली सुंदर और साफ़ नज़र आए। 

 

Image credits: our own

ये है सबसे आसान रंगोली डिज़ाइन

ये सबसे आसान डिज़ाइन है जिसमे आपको शिवलिंग बनाकर बस शिव लिख देना है और आपकी रंगोली तैयार हो जाएगी। 

Image credits: our own

डमरू के साथ ॐ

अगर आप शिवलिंग नहीं बनाना चाहते तो इस तरह डमरू के साथ ॐ लिखें।  शिवरात्रि के लिए ये रंगोली डिज़ाइन भी बहुत सुंदर है 

Image credits: our own
Find Next One