Lifestyle
पूजा की सामग्रियों में बेल पत्र शिवलिंग के लिए शुभ माना जाता है, इस बेलपत्र की रंगोली डिजाइन घर के आंगन में बना सकती हैं। बिगिनर्स के लिए ये रंगोली डिज़ाइन बहुत आसान होगा बनाना।
अगर आप पहली बार रंगोली बना रही हैं तो ये डिज़ाइन आप देख कर आसानी से बना सकती हैं जिसमे एक गोला बना कर रंग भरें और फिर उसमे शिवलिंग बना दें।
ये बहुत प्यारी डिज़ाइन है। अगर आपको फूल बनाने में मुश्किल हो तो सिंपल सर्किल बनाकर उसमे शिवलिंग बनाए और महादेव लिख दें।
इस डिज़ाइन में भी बेल पत्र और फूल बनाए गए हैं। आप चाहे तो चाक से पहले डिज़ाइन बना लें फिर रंग भरें। इससे आपको आसानी होगी और आपकी डिज़ाइन भी साफ़ बन जाएगी।
इस डिज़ाइन में महादेव की पसंद वाली सामग्री है।उनका त्रिशूल ,कलश से गिरता दूध। ये डिज़ाइन भी आप पहले चॉक से बना लें फिर ढक्क्न की मदद से रंग भरें ताकि आपकी रंगोली सुंदर और साफ़ नज़र आए।
ये सबसे आसान डिज़ाइन है जिसमे आपको शिवलिंग बनाकर बस शिव लिख देना है और आपकी रंगोली तैयार हो जाएगी।
अगर आप शिवलिंग नहीं बनाना चाहते तो इस तरह डमरू के साथ ॐ लिखें। शिवरात्रि के लिए ये रंगोली डिज़ाइन भी बहुत सुंदर है