Lifestyle
सिल्क साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज नहीं पहनना चाहती हैं तो बैक एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज के लिए आप साड़ी से मैचिंग फैब्रिक खरीद कर ब्लाउज सिलवाएं।
बैक ब्लाउज लुक को इनहेंस करने के लिए आप पसंद का ब्रॉच डीटेलिंग वर्क भी करवा सकती हैं। आपको आसानी से ब्रॉच टेलर की दुकान में मिल जाएंगे।
प्रिंटेड ब्लाउज में सिंपल पॉम पॉम डिटेलिंग भी ब्लाउज को ट्रेंडी लुक देता है। आप छोटे या बड़े पॉम पॉम ब्लाउज में लगवा सकती हैं।
ब्लाउज के बैक लुक को इनहेंस करने के लिए आप थ्रेड और पर्ल एम्ब्रॉयडी से सजे फैब्रिक का ब्लाउज बनवाएं। ऐसे ब्लाउज में आप प्लेन मैचिंग साड़ी भी पहन गॉर्जियस लग सकती हैं।
ब्लाउज को बैक से वी नेक बनावाएं और साथ में एक बो अटैच करा लें। बन गया आपका स्टाइलिश ब्लाउज।
ब्लाउज को खास बनाने के लिए आप फैब्रिक में पेंटिंग लुक वाले ब्लाउज चूज किए जा सकते हैं। ऐसे ब्लाउज सिंपल साड़ी को भी खास बना देते हैं।
बनारसी सिल्क या फिर कांजीवरम साड़ी में आप डोली कस्टमाइज्ड ब्लाउज कैरी कर सकती है। शादी के किसी खास फंक्शन में ऐसे ब्लाउज पहन सकती हैं।
डोरी ब्लाउज का फैशन कभी खत्म नहीं होता है। आप बैक ब्लाउज के डिजाइन में क्रिस क्रॉस डोर लुक बनवा सकती हैं।